इस अंगूर की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे लेकिन फिर भी खाते हैं लोग बड़े चाव से
क्या आपने कभी लाल अंगूर खाये हैं या इनके बारे में सुना है ? अब आप कहेंगे कि लाल अंगूर होते कहां हैं जो कि खाए. अंगूर तो हरा होता है या काला, हालांकि हम आपको बता दें कि लाल अंगूर भी होते हैं और बेहद कीमती होते हैं. लेकिन यह भारत में आसानी से नहीं मिलते हैं और इसके एक गुच्छे की कीमत आपको हैरान भी कर सकती है.
ख़ास बात यह है कि दुनिया के सम्पन्न देशों में शुमार जापान में लोग 7.5 लाख रुपये में अंगूर का एक छोटा सा गुच्छा खरीद रहे हैं और इस अंगूर की किस्म का नाम रूबी रोमन है. वहीं इस खास प्रजाति के एक अंगूर का वजन करीब 20 ग्राम का होता है और एक गुच्छे में करीब 24 अंगूर पाए जाते हैं. जबकि ऊंची कीमत की वजह से यह लाल अंगूर खासतौर पर अमीरों के फल के तौर पर ही जाना जाता है. 12 साल पहले अंगूर की इस खास प्रजाति को इशिकावा प्रांत की सरकार द्वारा विकसित किया गया था.
डोनाल्ड ट्रंप अब असहमति की वजह से ट्विटर पर किसी को भी नहीं कर सकते हैं ब्लॉक …
लाल अंगूर खाने में काफी मीठा रहता है और जापान में लाल अंगूर लग्जरी फलों की श्रेणी में गिना जाता है. साथ ही इसे यहां शुभ अवसरों पर गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है. दरअसल, बात यह है कि रूबी रोमन जापान में आसानी से मिलता नहीं है और इसीलिए यह इतना महंगा बिकता है. कनाजावा के थोक बाजार में मंगलवार को इस अंगूर की रिकार्ड बोली भी लगाई गई है और नीलामी में अंगूर के एक गुच्छे को ह्याकुराकुसो नाम की एक कंपनी ने 11 हजार डॉलर यानी करीब 7.52 लाख रुपये में खरीदा है. बता दें कि यह कंपनी जापान में होटल के कारोबार से जुड़ी है और इशिकावा सहकारी समिति ने इस पर बताया है कि वह सितंबर तक रूबी रोमन किस्म के करीब 26 हजार गुच्छे निर्यात करेगी.