इस 17 साल के लड़के ने बना दया इतिहास, IPL में किया ये कारनाम, धोनी का है फैन !
आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. असम के 17 साल के इस युवा खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल सीजन 12 के 53वें मैच में अर्धशतक जड़ते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
रियान पराग आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. पराग ने 17 साल 175 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पराग ने 49 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाए.
आईपीएल की बात करें, तो संजू सैमसन (2013) और पृथ्वी शॉ (2018) के नाम संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र (18 साल 169 दिन) में अर्धशतक लगाने का कीर्तिमान है. रियान ने संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ दिया है.
सबसे कम उम्र में आईपीएल फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज-
17 साल 175 दिन रियान पराग (2019)*
18 साल 169 दिन संजू सैमसन (2013)
18 साल 169 दिन पृथ्वी शॉ (2018)
18 साल 212 दिन ऋषभ पंत (2016)
18 साल 237 दिन शुभमन गिल (2018)
धोखाधड़ी : बैंक अकाउंट या ATM कार्ड के बंद होने का फोन आये तो ये करें …
अनकैप्ड रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. रियान पराग ने अपना पहला आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 अप्रैल को जयपुर में खेला था.
पराग अपने डेब्यू मैच (16 रन) में सफल तो नहीं हो पाए, लेकिन धोनी के साथ बचपन की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई.
धोनी के इस फैनब्वॉय ने आईपीएल टी-20 डॉट कॉम पर जयदेव उनादकट से बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि यह तस्वीर उस समय की है, जब वह 6-7 साल के रहे होंगे.
पराग ने कहा कि पहले मैच में धोनी के विकेट के पीछे रहते बल्लेबाजी करना और फिर उन्हें (धोनी को) गेंदबाजी करना अद्भुत रहा. पराग को क्रिकेट के अलावा खिलौने रखना पसंद हैं. यहां तक कि आईपीएल मैच वाले दिन भी उन्हें खिलौने के साथ देखा गया.