धोखाधड़ी : बैंक अकाउंट या ATM कार्ड के बंद होने का फोन आये तो ये करें …
आपके पास एक अनजान नंबर से कॉल आता है. उस तरफ से आवाज आती है, “मैं फलां-फलां बैंक से बोल रहा हूं, आपका अकाउंट बंद होने वाला है, अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट बंद न हो और आपको कोई दिक्कत न हो, तो अभी अपना अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड का नंबर उसका पिन बता दें.”
आप ऐसे में क्या करेंगे ? क्या बैंक संबंधित सारी डिटेल दे देंगे ?
अगर आप ऐसा करते हैं, तो हो सकता है कि बैंक के नाम पर जालसाजी की शिकार हो जाएं. और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए. इस समय ऐसे कई गैंग और लोग एक्टिव हैं, जो बैंक के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जालसाज ज्यादातर महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते हैं. उन्हें बैंक अकाउंट बंद होने या एटीएम कार्ड ब्लॉक होने जैसी बातों से डराकर डिटेल मांग लेते हैं.
इस बारे में एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की जबलपुर ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर से बात की.
उन्होंने बताया कि न तो बैंक और न ही बैंक के अधिकारी, एसएमएस, ई-मेल या कॉल करके ग्राहक से उसके बैंक खाते से संबंधित कोई जानकारी मांगते हैं. इसीलिए अगर ऐसी कोई भी जानकारी आपसे मांगी जाती है, तो कतई न दें.
फानी तूफान का कहर बांग्लादेश में 14 लोगों की मौत, 63 अन्य घायल
-उन्होंने बताया कि कॉल के अलावा एसएमएस के जरिये भी लोगों को ठगा जाता है. एसएमएस में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-मेल, आधार नंबर मांगा जाता है. फ्रॉड करने वाले जानते हैं कि एसएमएस देखकर लोग जल्दी यकीन कर लेते है कि बैंक ने जानकारी मांगी है. और धोखे का शिकार हो जाते हैं.
-कई बार मेल के जरिये ठगी की जाती है. मेल में एक फॉर्म अटैच होता है, जिसे भरकर देने के लिए कहा जाता है.
-ज्यादातर महिलाएं खुद की डेट ऑफ बर्थ, एनिवर्सरी डेट या फोन नंबर को ही पासवर्ड बना लेती हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. किसी के लिए भी पासवर्ड के नाम पर इनका अंदाजा लगाना बेहद आसान होता है. ऐसा करके आप धोखाधड़ी करने वाले को खुद मौका दे रही हैं.
-अपने बैंक डिटेल जैसे अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड की जानकारी किसी दुकानदार, सेल्समेन को न बताएं. चाहे दुकानदार आपकी पहचान का ही क्यों न हो.
धोखाधड़ी का शिकार होने पर ये करें-
अगर गलती से आप इस तरह की धोखाधड़ी की शिकार हो भी गई हैं, तो घबराएं नहीं और बैंक और पुलिस को तुरंत बताएं. अगर बैंक घर से दूर है, तो बैंक की वेबसाइट पर मौजूद नंबरों के जरिए बैंक को भी इस बारे में बता सकते हैं.
खाते के साथ SMS अलर्ट की सुविधा जोड़ें-
ध्यान रखें कि अपने खाते के साथ एसएमएस अलर्ट की सुविधा जोड़ें. इस सुविधा में आपके खाते में कोई भी ट्रांजेक्शन होता है, जैसे पैसा जमा हुआ, या पैसा निकाला गया, आपको मैसेज के जरिये उसकी जानकारी मिल जाएगी.