इन फिल्मों ने समझाया दोस्ती का असली मतलब, इसलिए रहीं सुर्खियों में

जैसे जैसे साल की सबसे चर्चित फिल्म द लॉयन किंग की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, लोगों को इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘हकूना मटाटा’ फिर से याद आने लगा है। लॉयन किंग की कहानी के पहली बार 25 साल पहले रिलीज होने पर ये गाना दोस्ती का सबसे पसंदीदा गाना बन चुका है। फिल्मों में लॉयन किंग के सिम्बा, टिमोन और पुंबा की दोस्ती साथ जो और दोस्तियां कालजयी हो चुकी हैं। आइए डालते हैं, इन पर एक नजर:

the lion king

द लॉयन किंग

इसी फिल्म ने पहली बार दोस्ती का मतलब बेफिक्री समझाया था। अगर दोस्त परेशान है, बुझा हुआ है और उसे जीवन में कुछ सूझ नहीं रहा तो सबको मिलका गाना चाहिए गाना, हकूना मटटा। द लॉयन किंग में सिम्बा ऐसे ही हालात से जूझ रहा होता है तो उसे मिलते हैं जीवन भर के साथ टिमोन और पुंबा। तीनों दोस्त मिलकर हालात बदलते हैं और जिंदगी को सतरंगी बना देते हैं।

toy story

टॉय स्टोरी

कहते हैं कि सबसे मजबूत दोस्ती की शुरूआत या तो झगड़े से होती है या फिर अदावत से। फिल्म टॉय स्टोरी के वूडी और बज भी ऐसे ही हैं। दोनों की दोस्ती किसी औपचारिक हाय, हैलो या फिर चेहरे पर फैली मुस्कान से शुरू नहीं होती। जब बज का असली अंतरिक्ष यात्री होने का भ्रम टूटता है तो वूडी ही उसका हौसला बढ़ाने आगे आता है। इसके बाद दोनों की दोस्ती के किस्से तो सबको पता हैं।

finding nemo

फाइंडिग नेमो/फाइंडिंग डोरी

डोरी जैसा दोस्त हम सब अपने जीवन में चाहते हैं। मर्लिन को अगर अपना खोया बेटा नेमो मिलता है तो वह होता है डोरी की ही वजह से। डोरी हर मुश्किल घड़ी में कहीं न कहीं मौजूद है। नेमो की खोज में डोरी की अहमियत ही दोस्ती की असलियत है।

jungle book

जंगल बुक

रुडयार्ड किपलिंग की लिखी जंगल बुक में बघीरा और मोगली की दोस्ती को कैसे भुलाया जा सकता है। भेड़ियों के बीच पले मोगली का कोच भी बघीरा है और प्राणरक्षक भी। शेर खान से मुकाबला करने का हौसला अगर मोगली को कहीं से मिलता है तो वह है उसका सबसे खास दोस्त बघीरा।

3 idiots

थ्री इडियट्स

सरेआम साथ में हुई बेइज्जती भी दोस्ती की सीमेंट बन जाती है, ये समझाया राजकुमार हीरानी की फिल्म के तीन इडियट्स ने। कॉलेज की दोस्ती जिंदगी की सबसे मजबूत राह बन जाती है। ये मिलते हैं, झगड़ते हैं, बिछड़ते हैं, पर दोस्त बने रहते हैं।

LIVE TV