आपके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड हैं कितने फर्जी सिम? ऐसे लगाए पता और कर दे Block

दूरसंचार विभाग(DoT) ने किसी भी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड 9 से ज्यादा सिम को बंद करने का फरमान सुना दिया है। मीडिया रिपोर्ट में दूरसंचार विभाग के हवाले से लिखा गया है कि 9 से ज्यादा सिम वाले व्यक्ति को अपने सिम को वैरिफाई करना होगा। लिहाजा यह सवाल खड़ा होता है कि आप किस तरह से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं औऱ इसका पता कैसे लगेगा। आपको बता दें कि इसका पता लगाने के लिए DoT ने एक पोर्टल लॉन्च किया है। इसका नाम Telecom Analytics for fraud Management and Consumer Protection या TAFCOP रखा गया है। इस पोर्टल से महज चंद मिनटों में पता लगाया जा सकेगा कि कितने सिम आपके नाम पर चल रहे हैं। यही नहीं सिम होल्डर का नाम भी इससे पता लग जाएगा।

नए पोर्टल से ऐसे चल जाएगा पता

लॉन्च किए गए पोर्टल से महज कुछ पलों में ही पता चल जाएगा कि आपके नाम पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं। यही नहीं आपके नाम पर कोई सिम ऐसा चल रहा है जिसकी जानकारी ही आपको नहीं है तो यहां से वह भी पता लगा जाएगा। इसी जगह से आप उस नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इस तरह पता करें रजिस्टर्ड सिम

  • बेवसाइट https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं और अपना मोबाईल नंबर भरें।
  • आपके भरे गए नंबर पर एक One Time Password (OTP) आएगा।
  • ओटीपी भरने के साथ ही आपको सिम नंबर की लिस्ट दिखने लगेगी।
  • जिस नंबर का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसे आप ब्लॉक कर दीजिए।
  • जिस नंबर का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसे ब्लॉक करने के बाद कंज्यूमर को एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी। इससे पता लगाया जा सकेगा कि आधार के आधार पर अवैध नंबर इश्यू करे वालों के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया।
    आपको बता दें कि यह पोर्टल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। जिस वक्त आधार पर फ्रॉड नंबर रजिस्टर्ड कराने के मामले सामने आ रहे थे।
LIVE TV