आज से घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू,एयर इंडिया देगा ये सुविधाएं…
नई दिल्ली।कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउऩ जारी किया गया हैं।वहीं लॉकडाउन के बीच रेल सेवा शुरु होने के बाद अब हवाई सेवा भी शुरू होने जा रही है।सरकार ने सभी विदेश में फसें यात्रियों को सकुशल लाने की घोषणा की है।इसके साथ ही सरकार आज शाम से एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।आपोको बता दें कि यह सुविधा कुछ चुनिन्दा लोगो के लिए ही हैं।
कंपनी की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी ये उड़ाने केवल उन लोगों के लिए शुरू कर रही है, जो विएशों से वापस आए है। विदेशों से आए लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए एयर इंडिया अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है। टिकट की बुकिंग आज शाम 5:00 बजे से शुरू हो गई है।
दिल्ली सरकार का फैसला, odd – even की तर्ज पर खुलेंगी दुकानें…
दरअसल, विदेश में फंसे यात्री जब भारत लौट रहे हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि वह अपने गृह राज्य कैसे पहुंचे। ऐसे में एयर इंडिया उन्हें उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर रही है।
चल रहा है ‘वंदे भारत’ मिशन
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच भरात सरकार का मिशन ‘वंदे भारत’ जारी है, जिसके तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम जारी है। वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा।
वंदे भारत मिशन के पहले चरण में एयर इंडिया और उसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस 7 मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन किया। इसके तहत 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है। हालांकि, इसके लिए उनसे किराया वसूला गया है।
इन देशों के लिए शुरू हुई बुकिंग
एयर इंडिया भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर तक वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के लिए चुनिंदा उड़ानों पर गुरुवार शाम को बुकिंग शुरू कर दी है। इन उड़ानों में केवल उक्त देशों के यात्री यात्रा कर सकेंगे।
https://support.twitter.com/articles/20175256
एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के कुछ चुनिंदा गंतव्यों तथा फ्रेंकफर्ट, पेरिस एवं सिंगापुर की यात्रा करने के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की गई है।