दिल्ली सरकार का फैसला, odd – even की तर्ज पर खुलेंगी दुकानें…
नई दिल्ली। लॉकडाउन – 3 पूरे देश में लागू है। 25 मार्च से लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानें बंद हैं। जिसके मद्देनजर देश के व्यापारियों ने अब दुकानें खोलने की मांग को बढ़ा दिया है। साथ उनका कहना है कि वह कैसे कोरोना वायरस से बच सकते हैं इस बात का भी पूरा ध्यान रखेंगे। व्यापारी मंडल ने ही सरकार को इवेन और ऑड नंबर से दुकाने खोलने का सुझाव दिया है।
चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने प्रधानमंत्री व दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह व्यवस्था लागू करने की मांग की है। इसके पक्ष में कई अन्य कारोबारी संगठन भी हैं। सीटीआइ के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया कि लॉकडाउन-3 की अवधि खत्म होने के बाद बाजार खोलने को लेकर बाजार संगठन रणनीति बना रहे हैं। इसे लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा हो रही है।
बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3967 केस, लगातार बढ़ता आंकड़ा…
ज्यादातर कारोबारी संगठनों की राय है कि बाजार को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोला जाए। मसलन एक दिन कुछ दुकानों तो अगले दिन कुछ दुकानों को खोलने की व्यवस्था हो। या सड़कों और गलियों को इस आधार पर चिह्नित किया जाएं। आखिरकार आर्थिक गतिविधि तेज करने के साथ व्यापारियों को खुद के साथ कर्मचारियों, मजदूरों और ग्राहकों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। सीटीआइ के महासचिव व आटोमोटिव पार्ट्स मचर्ेंट एसोसिएशन कश्मीरी गेट के अध्यक्ष विष्णु भार्गव ने कहा कि इस कड़ी में बाजारों को खोलने के लिए अलग-अलग समय भी निश्चित किया जा सकता है।