आखिर क्या होगा नायरा और कार्तिक के रिश्ते का, आने वाला है 5 साल का लीप?

 

स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हमेशा ही लोगों को अपने मसालेदार ड्रामे से प्रभावित किया है. 10 साल से चल रहा ये शो व्यूअर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. अब ऐसी खबरें हैं शो में जल्द ही 5 साल का लीप आने वाला है. हालांकि, ये कब से और कैसे शुरू होगा इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

kartik and nayra

हाल ही में शो का एक प्रोमो शेयर किया गया जिसमे नायरा कार्तिक का बेसब्री से इंतजार करती है और उसके लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रही होती है. तभी कार्तिक आता है और नायरा के पैरों में गिरकर बोलता है आई लव यू नायरा. बस एक बात पूछनी थी. क्या तुम उस रात उस आदमी के साथ थी. तो इस पर नायरा कहती है हां, तुम सही सोच रहे हो. और इतना कहकर नायरा चली जाती है. तो क्या आने वाले एपिसोड्स में फिर से कार्तिक-नायरा अलग हो जाएंगे? देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में नायरा और कार्तिक के रिश्ते में कितने उतार-चढ़ाव आते हैं. इससे पहले भी दोनों कई बार अलग होकर मिल चुके हैं.

कान्स में भारत के इस फ़िल्ममेकर का रहता है जलवा, सभी एक्ट्रेस को पीछे छाड़ा

इन दिनों चल रहे प्लॉट में नायरा के प्रोफेशनल फ्रंट पर फोकस किया जा रहा है. नायरा के काम की वजह से उसकी मैरिड लाइफ प्रभावित हो रही है. कार्तिक और नायरा के बीच मुश्किलें आ रही हैं. नायरा की बढ़ती कामयाबी से कार्तिक को जलन हो रही है, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में दूरियां आ रही हैं.

LIVE TV