
पीएम मोदी ने 24 मार्च को देश को संबोधित करके 21 दिनों का लॉकडाउन किया। जो आज खत्म हो गई। आज फिर उन्होंने देश की जनता को संबोधित किया। आज लॉकडाउन 2 की घोषणा की यह लॉकडाउन 19 दिनों का होगा।
हालांकि बहुत से लोग इस बात से हैरान हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने आखिर 19 दिनों का लॉकडाउन किस हिसाब से लागू किया है। ये न एक हफ्ते का है, न दो हफ्ते का और न ही महीने के खत्म होने का दिन ही है। सभी इस बात से हैरान हैं कि 30 अप्रैल के बजाए तीन मई तक लॉकडाउन क्यों बढ़ाया गया है। हम आपको बताते हैं इसकी वजह।
तीन मई के फैसले के पीछे सबसे बड़ा कारण एक मई को मजदूर दिवस और दो मई को शनिवार और तीन मई को रविवार की छुट्टी।
Govt Sources on the extension of lockdown to May 3rd rather than April 30 (as recommended by states): 1st May is a public holiday, 2nd May is a Saturday and 3rd May is a Sunday
— ANI (@ANI) April 14, 2020
बहुत से लोग तर्क दे सकते हैं कि आखिर तीन दिन में ऐसा क्या होगा जो पिछले 21 दिनों में नहीं हो पाया या फिर 16 दिनों में नहीं हो सकता है। असल में कोरोना के मामले में इसके लक्षण दिखने में सात से 14 दिनों का समय लगता है। ऐसे में यदि इन 16 दिनों में तीन दिन और जुड़ जाएंगे तो हमें 19 दिनों का समय मिल जाएगा। जिससे कोरोना वायरस की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।