आई केयर इंडिया द्वारा दीपोत्सव का किया गया आयोजन , मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम रहे उपस्थित…
आई केयर इंडिया द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को ‘‘आइये! जलाएं एक खुशी का दीया‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, प्रसि़द्ध फोटोग्राफर रवि कपूर और आई केयर इण्डिया के मिशन लीडर अनूप गुप्ता उपस्थित रहे। जहां इस अवसर पर 5000 दीयें बांट कर और दीयें जला कर सभी को जागरूक किया गया।
युवाओं ने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से मिट्टी के दीयों का प्रयोग और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कुम्हार ने लोगों को मिटटी के बर्तन बना कर दिखाया और लोगों को इसे प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लोगोें में कुम्हार के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
गूगल की इस एप्स से मिलेगा सोशल मीडिया से छुटकारा , जाने कैसे…
देखा जाये तो आम जनमानस में चाइनीज झालर प्रयोग न करने तथा मिट्टी के दीयों के प्रयोग हेतु जागरूकता का भी सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयों के युवाओं व समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित लोगों की विशेष भागीदारी रही। कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों ने एक खुशी का दीया जलाया।