गूगल की इस एप्स से मिलेगा सोशल मीडिया से छुटकारा , जाने कैसे…
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने रिपोर्ट पेश की हैं की सोशल मीडिया और मोबाइल की लत से छुटकारा दिला सकता हैं। वहीं यूजर्स के लिए 6 एप लांच की गई हैं। बतादें की इससे लोगो को सोशल मीडिया से बहुत जल्द ही छूटकर मिल सकता हैं।
दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने सोशल मीडिया पर घंटों बिताने वाले यूजर्स के लिए 6 एप्स लॉन्च किए हैं। इन एप्स के जरिए लोगों को बार-बार फोन में मैसेज और नोटिफिकेशन चेक करने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
उत्तराखंड सरकार का नया फरमान, वनकर्मियों की मौत पर मिलेगा इतना मुआवजा
यूजर्स के लिए गूगल के अनलॉक क्लाक, पोस्ट बॉक्स, पेपर फोन, डेजर्ट आईलैंड, वी फ्लिप और मॉर्फ एप प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं। कंपनी के ये लेटेस्ट एप्स यूजर्स की टाइम मैनेजमेंट में सहायता करने के साथ डिजिटल एक्टिविटी पर भी नजर बनाए रखेंगे।
गूगल का कहना है कि कंपनी के इन एप्स के लॉन्च के बाद ही अन्य टेक कंपनियां भी यूजर्स के लिए अपने लेटेस्ट डिवाइस में इस तरह के टूल देंगी। वर्ष 2018 में कंपनी ने इन एप को पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन में सपोर्ट दिया था। अब हाल ही में लॉन्च हुए एप्स को एंड्रॉयड के यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
गूगल का नया एप यूजर्स के फोन में लाइव वॉलपेपर की तरह काम करेगा। इससे यूजर्स को जानकारी मिल जाएगी कि उन्होंने दिन में कितनी बार फोन अनलॉक किया है। एप इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स को फोन में नहीं दिखाई देगा, लेकिन यह लाइव वॉलपेपर की रूप में लाइब्रेरी में दिखेगा।
दरअसल गूगल का नया एप टिपिकल पोस्ट बॉक्स की तरह काम करेगा। यूजर्स इस एप के जरिए सभी नोटिफिकेशन को तय किए गए समय पर ही देख सकेंगे। यूजर्स इस एप से जरूरी काम को ध्यान से कर सकते हैं। पोस्ट बॉक्स एप गूगल प्ले स्टोर पर उपब्ध है।