नहीं खत्म हुआ इंतजार, एक्टर के बिना ही फिल्म की शूटिंग शुरू
मुंबई : एक्टर अली फजल कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
अली बहुत जल्द बॉलीवुड की नेक्स्ट फिल्म ‘फुकरे 2’ में नजर आने वाले हैं.
यह फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल है.
अगले साल अली इस फिल्म के जरिए अपनी पुरानी स्टारकास्ट पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें; सुपरमॉडल केट की प्राइवेट तस्वीरें सोशल साइट्स पर लीक, हुआ तलाक
लेकिन इस धमाके से पहले ही फुकरे 2 की टीम ने ऐसा कुछ किया, जिसका वह अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
अली फजल की टीम
फुकरे 2 की शूटिंग अली फज़ल के बिना ही शुरू कर दी गई है.
दरअसल अली इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘विक्टोरिया और अब्दुल’ की शूटिंग में बिजी हैं.
इस फिल्म की शूटिंग अपने तय शेड्यूल पर खत्म नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें; जानिए किसकी वजह से बॉलीवुड में आईं डायना
फुकरे 2 की शूटिंग अक्टूबर महीने की शुरुआत में शुरू होने थी.
लेकिन अली की वजह से शूटिंग को नवंबर तक बढ़ा दिया गया.
अब अली इसे फिर से री शेड्यूल करने को कह रहे हैं.
मेकर्स अली का इंतज़ार करते-करते इतना थक गए कि अब उन्होंने फिल्म की शूटिंग अली के बिना ही करने का फैसला किया है.
मेकर्स ने कहा कि किसी एक के लिए नहीं रुका जा सकता है.