
REPORT – रूपेश श्रीवास्तव/AYODHYA
अयोध्या में भी कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल लाइन ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी और देश की एकता अखंडता व भाईचारे के लिए दुआ मांगी।
सिविल लाइन ईदगाह के अलावा शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गई. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुस्लिम भाइयों ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ कर देश की अमन चैन की दुआ मांगी।
इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।सिविल लाइन ईदगाह पहुंचकर पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता पवन पांडे सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने भी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद उल अजहा की बधाई दी।
कश्मीर से लाये गए 20 आतंकी नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट, कारण का नहीं लगा पता
नमाज के वक्त जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।
आज सावन का आखिरी सोमवार भी है इस मौके पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुरक्षा के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स व सीआरपीएफ के जवान भी मुस्तैद दिखे। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।