
पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और अब इसके बढ़ने का आसार भी हैं. ऐसे में सभी अपने-अपने घरों में बंद हो चुके हैं. अपना टाइम पास करने के लिए लोग अब सोशल मीडिया पर पहले से भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. केवल आम जनता ही नहीं , बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से कलाकार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. इस कड़ी में अभिनेता अमिताभ बच्चन तो आम दिनों में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन इन दिनों उनकी चहलकदमी भी ज्यादा हो गई है. कोरोना वायरस से जागरुक करने के साथ-साथ वो लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से चीनी राष्ट्रपति पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे एक दोस्त से मुझे ये मजेदार मेसेज आया। ‘गिनीज बुक शी जिनपिंग को अवॉर्ड देगी क्योंकि उन्होंने चीन का अभी तक का सबसे ज्यादा चलने वाला प्रोडक्ट बनाया है।’ यहां अमिताभ जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं वो कोरोना वायरस है।
कुछ ही देर में अमिताभ के इस ट्वीट पर 356 कमेंट्स, 823 रीट्वीट और 6 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए। देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया। लेकिन कुछ देर बाद ही बिग बी ने इसे डिलीट कर दिया। यही जोक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, उसे भी अब डिलीट किया जा चुका है।
कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने एक फेक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि कोरोना वायरस का मरीज अगर पूरी तरह ठीक भी हो जाए तो भी कुछ हफ्तों तक उसके मल में कोरोना वायरस जिंदा रह सकता है। फिर उस मल के ऊपर मक्खी बैठेगी। वहां से हटने के बाद यहां-वहां उड़ेगी। खाने-पीने की चीज़ों पर बैठेगी, जिससे कोरोना फैलेगा।
इसके अलावा उन्होंने एक फोटो रिट्वीट किया था, जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी द्वारा लाइट बंद कर घरों में दीपक जलाने की अपील के बाद अंतरिक्ष से भारत चमकता नजर आया, दुनिया में अंधेरा रहा। यह भी फेक पोस्ट था।