अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आज कश्मीर के इस मुद्दे पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 हटाए जाने के इतने दिनों बाद भी कुछ असमाजिक तत्व इसके खिलाफ हैं. खिलाफ याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. कश्मीर में इंटरनेट और संचार सेवाओं समेत कई सुविधाओं पर पांबधी लगाई गई है जिसे हटाने के लिए कई तरह की कोशिश की जा रही है.
नेशनल कान्फ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन, रिटायर जस्टिस हसनैन मसूदी और अधिवक्ता एमएल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
भारत से बदला लेने के लिए पाकिस्तान फिर करेगा ये काम, लेकिन नहीं होगा कोई फायदा
इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल और जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद ने भी जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के फैसले को अदालत में चुनौती दी है। अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद तारीगामी की रिहाई की मांग को लेकर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की याचिका पर भी अदालत सुनवाई करेगी।