अनलॉक में बाहर निकलने से पहले जरूर जान ले आज से बदले हैं यह नियम

प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को सोमवार से खोल दिया गया है। हालांकि स्वीमिंग पूल और शिक्षण कार्य के लिए स्कूल और कॉलेज अभी भी बंद रहेंगे।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी कि कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए इन गतिविधियों को शुरु किया गया है। इस दौरान सभी को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।

फिलहाल यह छूट सप्ताह में 5 दिनों की ही होगा और शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। इस दौरान स्वीमिंग पूल पहले की तरह बंद रहेंगे और विवाह व धार्मिक स्थलों पर एक समय में 50 लोगों के जमा होने की ही छूट होगी। राजनीतिक व सामाजिक आयोजनों व सभाओं पर भी पाबंदी रहेगी।

LIVE TV