अध्यापक के घर से चोरों ने उड़ाया 8 लाख का सामान, पुलिस की रात्री पेट्रौलिंग के दौरान…

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर– यूपी के सीतापुर में पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग को चोरों ने एक बार फिर चैलेंज किया है चोरों ने सरकारी अध्यापक के घर से 8 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और घर के अंदर घुसे चोरों ने बड़े आराम से अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें 50 हजार रुपए की नगदी को भी पार किया।

दूसरे दिन चोरी की वारदात होने से पुलिस के अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था जब वह देर रात घर पर लौटे तो उनके होश फाख्ता हो गए। चोरों ने चोरी की इस वारदात को शहर कोतवाली इलाके के रोटी गोदाम में अंजाम दिया।

सीतापुर के रोटी गोदाम में रहने वाले प्राइमरी स्कूल के अध्यापक रजनीश कुमार वर्मा बीती 28 नवंबर को अपने गांव बारेपारा थाना मछरेहटा इलाके में गए हुए थे।जब वह आज सुबह 2:30 पर घर लौटे तो उनके होश फाख्ता हो गए। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 8 लाख की ज्वेलरी सहित 50 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोर एक चार पहिया गाड़ी से आए थे।

लगातार दूसरे दिन शहर में हुई बड़ी चोरी से पुलिस के तो होश फाख्ता ही है लेकिन पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग गस्त पर ही सवाल उठना लाजमी है। वही इस पूरे मामले को लेकर एसपी एल आर कुमार का कहना है कि घटना संज्ञान में आई है कि शहर कोतवाली इलाके में एक चोरी की वारदात हुई है। मौके पर पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है। चोरी में कुछ गहने और नगद पैसे गए हुए हैं मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ई-कोर्ट भर्ती जॉबः 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली हैं भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

टीमें गठित करके जल्द ही वर्कआउट किया जाएगा। कल भी एक बड़ी चोरी हुई थी आज दोबारा फिर चोरी हुई है। दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

LIVE TV