सिंघम के साथ रेड कार्पेट पर पहली बार दिखा उनकी बेटी का दृश्यम
लंदन| बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों लंदन में हो रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) में हैं। अजय फेस्टिवल में अपनी बेटी न्यासा के साथ एक फिल्म के प्रीमियर के लिए आए थे। वहीं ऐसा पहली बार हुआ है जब वह रेड कार्पेट पर अपनी 13 साल की बेटी न्यासा के साथ उतरे हों। रेड कार्पेट पर ‘दृश्यम’ के अभिनेता काले सूट में दिखाई दिए, वहीं उनकी बेटी न्यासा नेवी ब्लू ऑफ-शोल्डर ड्रेस में दिखाई दीं।
अजय देवगन की ‘पाच्र्ड’
अजय की सह-निर्मित फिल्म ‘पाच्र्ड’ (pachrd) का प्रीमियर था। अजय ने सोशल मीडिया पर रेड कारपेट से बेटी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, ‘‘लड़कियों का सशक्तीकरण। उन्होंने कहा कि न्यासा उनकी ताकत हैं।
यह भी पढ़ें; प्रियंका चोपड़ा के भाई ने की गंदी बात, दर्ज हुई एफआईआर
सिंघम ने अपनी सह-निर्मित फिल्म ‘पाच्र्ड’ के लिए फिल्म महोत्सव में भाग लिया। फिल्म में राधिका आप्टे, तनिष्ठा चटर्जी और लहर खान भी लीड भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें; 25 लाख लोगों की हुई जानेमन आह
लीना यादव द्वारा निर्देशित फिल्म गुरुवार को महोत्सव में दिखाई गई। यह कार्यक्रम 24 जुलाई तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें; प्रियंका के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस