‘जीरो’ के टीजर के बाद शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर
मुंबई : शाहरुख खान के फैंस के लिए नए साल में बेहद खास गिफ्ट मिला है. शाहरुख की अपकमिंग फिल्म के टाइटल के साथ टीजर भी रिवील किया गया था. टीजर के बाद फिल्म जीरो का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म के टीजर से इसकी झलक, नाम और रिलीज डेट सामने आई है. इस टीजर को ट्विटर पर 32 मिलियन लोगों ने देखा है.
इस पोस्टर में शाहरुख निकर और बनियान में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने चप्पल भी पहनी हुई है. शाहरुख के लुक के अलावा पोस्टर पर रिलीज डेट के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम लिखा हुआ है. साथ ही लिखा है कि 21 दिसंबर 2018 से आपके पीछे.
साल 2017 में शाहरुख की ये फिल्म चर्चा में बनी रही थी. चर्चा में रहने के बावजूद फिल्म के नाम का खुलासा तक नहीं हो पाया था. 2017 में ये फिल्म कई वजह से सुर्खियों में बनी हुई थी। इस फिल्म में में तीन खासियत है. पहली ये कि इसके जरिए शाहरुख और आनंद एल राय ने पहली बार साथ काम किया है.
यह भी पढ़ें : हनी सिंह ने स्ट्रीट सिंगर को किया मोटिवेट, वीडियो हो रहा वायरल
दूसरी ये कि, इस फिल्म से शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की तिकड़ी दोबार पर्दे पर नजर आएगी. तीसरी खासियत ये है कि इस फिल्म में शाहरुख अबतक के सबसे अलग किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में वह बौने के रूप में दिखेंगे. उन्हें VFX की मदद से ऐसा दिखाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : राजनीति में एंट्री करते ही सुपरस्टार रजनीकांत ने लॉन्च की वेबसाइट
इस फिल्म के नाम जीरो के बारे में आनंद ने कहा, ‘हम ‘जीरो’ को सेलिब्रेट करना चाहते थे. हम लोगों के अंदर जो अधूरा है, उसे सेलिब्रेट करना चाहते थे. लोगों के पूरा होने में कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन अधूरेपन में एक खूबसूरती है. हम सब इंसान हैं और हम में जीरो है.’
इतना सारा प्यार!!! #2ZERO18 की शुरुआत बढ़िया हुई…
3.2 करोड़ लोगो के प्यार के लिए शुक्रिया।Thank u to the 32 million on Twitter! pic.twitter.com/ODZc4Bq1RT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 1, 2018