हनी सिंह ने स्ट्रीट सिंगर को किया मोटिवेट, वीडियो हो रहा वायरल
मुंबई : यो यो हनी सिंह के गाने का इंतजार उनके फैंस को काफी समय से था. हनी भी अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे और अपने शानदार गाने से एंट्री की. हनी के इस गाने ने कम समय में 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. अब हनी ने ऐसा कुछ किया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
हनी की तबियत में सुधार हो गया है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने लगे हैं. नए साल के स्वागत के लिए सभी ने खास तैयारियां की थीं तो हनी कैसे पीछे रहने वाले थे. हनी ने अपने फैंस के लिए कुछ अलग किया.
नए साल का स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर की रात हनी दिल्ली की सड़कों पर स्ट्रीट सिंगर को चीयर करते नजर आए. ये वीडियो दिल्ली के खान मार्केट में फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें : अभी कम नहीं हुईं ‘पद्मावती’ की मुसीबतें, शाही परिवार के निशाने पर सेंसर बोर्ड
हनी ने इस वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सिंगर को चीयर करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को हनी ने 31 दिसंबर को पोस्ट किया है. यह वीडियो काफी वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें : नए साल में सुनिधि को मिला खास तोहफा, घर आया नन्हा मेहमान
हनी ने दो साल बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए ‘दिल चोरी साडा’ बॉलीवुड में एंट्री की है. हनी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आखिरकार आपको इंतजार खत्म हो गया. यहां मौजूद है मेरा भांगडा सॉन्ग हिन्दी फ्यूजन दिल चोरी….’
इस गाने के साथ हनी ने शुरुआत की है. अब हनी के आने वाले गानों का बेसब्री से इंतजार रहेगा.