राजनीति में एंट्री करते ही सुपरस्टार रजनीकांत ने लॉन्च की वेबसाइट

रजनीकांतमुंबई : राजनीति में उतरने की घोषणा के एक दिन बाद तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को अपनी वेबसाइट और एप शुरू किया। उन्होंने लोगों से इनसे जुड़कर तमिलनाडु में राजनीति बदलाव के अपने अभियान में शामिल होने की अपील की।

रजनीकांत ने एक मिनट का वीडियो डाला है, जिसमें नए साल की बधाइयां दी गई हैं। इसके अलावा उन्होंने राजनीति में प्रवेश के लिए समर्थन करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग वेब पेज पर अपने नाम और मतदाता पहचान पत्र रजिस्टर कर सकते हैं। वीडियो में एक लोगो था जिसमें तीन शब्द सच्चाई, मेहनत और उन्नति लिखे थे।

यह भी पढ़ें : नए साल में सुनिधि को मिला खास तोहफा, घर आया नन्हा मेहमान  

इस बीच तमिलनाडु के एक राजनीतिक दल नाम तमिझार पार्टी ने रजनीकांत को गैर-तमिल बताकर राजनीति में उनके प्रवेश का विरोध किया है। पार्टी के प्रमुख सीमन ने कहा कि केवल तमिलनाडु की धरती के बेटे को राज्य में शासन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : मनजोत करना चाहते हैं सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस

ऐसा नहीं होने से हम गुलाम हो जाएंगे। गौरतलब है रजनीकांत के नाम से मशहूर शिवाजी राव गायकवाड़ का जन्म कर्नाटक में हुआ है। अन्नाद्रमुक और द्रमुक समेत तमिलनाडु के किसी बड़े राजनीतिक दल ने गैर-तमिल होने को लेकर रजनीकांत के राजनीति में आने का विरोध नहीं किया है।

LIVE TV