YSR कांग्रेस अध्यक्ष जगन पर एयरपोर्ट पर हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद उठ रहे सुरक्षा पर सवाल

विशाखापत्तनम। एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है।हमले के बाद रेड्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर की माने तो रेड्डी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। उस वक्त जगनमोहन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

अध्यक्ष जगन

आरोपी के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसर, जगनमोहन रेड्डी विशाखापत्तनम से हैदाराबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक एक अज्ञात शख्स ने उनके करीब आकर नुकीले धारदार हथियार से हमला कर दिया।

अध्यक्ष जगन

हिरासत में लिए गए हमलावर का नाम जे श्रीनिवास है और वो एयरपोर्ट की एक कैंटीन में काम करता है। उसका कहना है कि वह जगन का बड़ा प्रशंसक है और उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था। हालांकि सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि उसने दो इंच लंबा नुकीला हथियार ले रखा था। श्रीनिवास जिस कैंटीन में काम करता है वह टीडीपी नेता हर्षवर्धन की है। वाईएसआर कांग्रेस ने प्रथम दृष्टया इस हमले के पीछे टीडीपी का हाथ बताया है।

 

लोगों की जिंदगी से खेल रहा रेलवे, टूटी पटरी को कर रहा नजरअंदाज

इस घटना के बाद शासन प्रशासन हरकत में आया है। जगनमोहन पर हुए हमले के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट के जरिए हमलावर के खिलाफ जल्द से जल्द जांच कराने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं। सुरेश प्रभु के कहा कि जांच चल रही है आरोपी को किसी भी हालत में मांफ नहीं किया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश सरकार के गृह मंत्री ने बताया कि हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उससे मामले की पूछताछ की जा रही है।

अध्यक्ष जगन

 

 

 

 

 

LIVE TV