लोगों की जिंदगी से खेल रहा रेलवे, टूटी पटरी को कर रहा नजरअंदाज
रिपोर्ट- विपिन शर्मा
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह रेल डिरेल की घटनाएं सामने आ रही है हादसों में कई परिवार अपनी जान गावा चुके है। उन्नाव में भी लगातार हो रहे रेल फ्रैक्चर से रेलवे विभाग एक बड़ा रेल हादसा होने का इंतजार कर रहा है।
रेलवे विभाग की लापरवाही कई परिवारों की जिंदगी छीन सकती है। उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर छमक नाली के पास दो वर्षो पहले इसी जगह पर मालगाड़ी डिरेल हुई थी। वर्ष 2016 फरवरी में मालगाड़ी के चौदह डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए थे और दूसरी घटना उन्नाव स्टेशन पर वर्ष 2017 मई में एल टी टी ट्रेन 14 डिब्बे पटरी से उतरे थे।
दरअसल आज सुबह रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन की नजर रेलवे लाइन के रेल फैक्चर पर पड़ गई जहाँ रेल ट्रैक की डाउन लाइन की पटरी टूटी मिली रेलवे की पटरी टूटी होने की खबर से हड़कम्प मच गया। रेलवे ट्रैक पर काशन लगा कर अवध एक्सप्रेस गुजारी गयी जिससे रेल फ्रैक्चर होने से अवध एक्सप्रेस पलटते बची पुष्पक एक्सप्रेस को गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर रोका गया, गंगापुल से मरी कम्पनी पुल तक ट्रेने रोकी गई कानपुर लखनऊ जाने वाली ट्रेनों पर ब्रेक लगा गया।
वर्ष 2016 फरवरी में मालगाड़ी के चौदह डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए थे और दूसरी घटना उन्नाव स्टेशन पर वर्ष 2017 मई में एल टी टी ट्रेन 14 डिब्बे पटरी से उतरे थे। रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही से फिर हो सकता है।
बड़ा रेल हादसा दो दिनों से लगातार हो रहे रेल फ्रैक्चर से बड़ा हादसा होते टल गया आज फिर गंगाघाट के छमक नाली के पास टूटी पटरी से काशन लगा कर गुजारी गई।
अवध एक्सप्रेस ट्रेन जिससे अवध एक्सप्रेस पलटते बची एक बार फिर उन्नाव में बड़ा रेल हादसे टल गया पेट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ते ही आनन-फानन में स्टेश मास्टर को सूचना दी घटना सुनते ही लोगों मे हड़कम्प मच गया घटना को देख पुष्पक ट्रेन को गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
चांद की रोशन किरणों से चमक पड़ा जमीन का ‘ताज’
पैसेंजर समेत कई ट्रेनों को कानपुर और गंगाघाट स्टेशन पर रोका गया जिसके बाद मरम्मती करण के लिए टीम को रवाना किया गया मामले में कोई भी रेलवे विभाग का अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।