युवक की जमीन चढी साजिश की भेंट, तहसील कर्मचारियों ने दूसरो को दे दिया पट्टा

रिपोर्ट- तापस कुमार विश्वास 

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिला एक बार फिर अधिकारियों की  सुर्खियों में है। इस बार मामला बाजपुर तहसील का है जहाँ पर एक व्यक्ति की जमीन में तहसील कर्मचारियों की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के पट्टे आवंटित कर दिए गए। वो भी भूमि मालिक की बिना अनुमति के और न ही उन्हें इस बात की जानकारी दी गई।

जमीन पर कब्जा

दरअसल भुवन प्रसाद निवासी मोटाहल्दू लालकुंआ को 19 जुलाई को मालूम हुआ कि पटवारी द्वारा उनके खेत मे नाप जोख कर रहे है जिसके बाद वो बाजपुर पहुंचे। पता करने पर मालूम हुआ कि पटवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 पट्टे उनकी जमीन पर आवंटित कर दिए है तब से लेकर भुवन प्रसाद अपनी पत्नी और ससुर को लेकर जिला प्रशासन के चक्कर काट रहे है।

भुवन के अनुसार वो दो बार मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल में पूरे मामले की शिकायत कर चुके है लेकिन कार्यवाही नही की जा रही है भुवन अब तक जिले के तमाम अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बता चुके है लेकिन कार्यवाही ना होने के चलते भुवन द्वारा अनुसूचित आयोग के सामने अपना पक्ष रखा। जिसके बाद उन्होंने एडीएम नजूल जगदीश कांडपाल को पत्र लिख आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।

पीड़ित पक्ष द्वारा एडीएम नजूल को पूरी घटना की जानकारी दी गयी भुवन ने बताया बाजपुर तहसील के ग्राम चनकपुर में उनकी पत्नी और ससुर के नाम  में 10 एकड़ जमीन है जहाँ पर वो बटाईदार के साथ मिल कर लम्बे समय से खेती करते हुए आ रहे है। 19 जुलाई को क्षेत्रीय पटवारी द्वारा जमीन की नाप जोख करने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि उनकी जमीन को पटवारी व तहसील कर्मचारियों की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाभार्थियों को आवंटित कर दी है जिसके बाद से वो लगातार जिला प्रशासन के चक्कर काट रहे है।

यह भी पढ़े: भोले बाबा के दूत साबित हो रहे गोताखोर, गंगा की धारा से बचा रहे श्रद्धालुओं की जान

पीड़ित भुवन ने ऊधमसिंहनगर के एडीएम नजूल से मुलाकात करने के बाद उन्हें अस्वाशन मिला है कि उनकी जमीन को वापस कर दिया जाएगा।

वही जब हमने इस बारे में एडीएम जगदीश कांडपाल से पूछा तो उन्होंने भी माना कि पीड़ित पक्ष की बातों से गलत तरीके से भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पट्टे बांटे गए है उन्होंने कहा कि सम्बंधित एसडीएम को जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

LIVE TV