आपकी नींद से लेकर फिटनेस तक सब कुछ करेगी ट्रैक नई सैमसंग स्मार्ट वॉच

नई दिल्ली| दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में हुए इवेंट में नए स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy Note 9 के साथ सैमसंग गैलेक्सी वॉच भी लॉन्च की। इस वॉच की सबसे अच्छी बात ये है कि दिखने में आम घड़ियों की तरह है, लेकिन इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो इसे स्मार्ट बनाते हैं।

Samsung-Galaxy-Watch

सैमसंग गैलेक्सी वॉच को अलग-अलग साइज और कनेक्टिविटी के हिसाब से दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वैरिएंट 42mm और दूसरा वैरिएंट 46mm के साथ आता है। इसके साथ ही इनमें ब्लूटूथ और LTE वैरिएंट भी मिलेंगे।

सैमसंग का कहना है कि ये वॉच पर्सनल ट्रेनर की तरह काम करेगी। इसमें स्ट्रेस मैनेजमेंट ट्रेकर भी मिलेगा, जो टेंशन बढ़ने पर अलर्ट कर देगा। इसके साथ ही ये वॉच सोने के तरीके को भी ट्रैक करेगी। इसके अलावा इस वॉच में सैमसंग स्मार्ट थिंग्स भी मिलेगा, जिसके जरिए टीवी, एसी को भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, ये वॉच एक बार में चार्ज होने पर कई दिनों तक चल सकती है।

आइए जानते हैं इस स्मार्ट वॉच की खूबियों के बारे में :

स्मार्ट वॉच के 46mm वाले वैरिएंट में 1.3 इंच और 42mm वाले वैरिएंट में 1.2 इंच की स्क्रीन मिलती है। गैलेक्सी स्मार्ट वॉच तीन कलर में अवेलेबल है, मिडनाइट ब्लैक, रोज गोल्ड और ब्लैक। LTE वैरिएंट में 1.5 जीबी रैम और ब्लूटूथ वैरिएंट में 768 एमबी रैम मिलेगी। वहीं दोनों ही वैरिएंट में 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ये चार पॉवर बैंक हैं सबसे दमदार, रखेंगे आपके फोन को हमेशा चार्ज

ये वॉच Tizen ओएस पर काम करेगी। 42mm वाले वैरिएंट में 270mAh की और 46mm वाले वैरिएंट में 472mAh की बैटरी मिलती है। इसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने वायरलैस चार्जर भी लॉन्च किया है। LTE मॉडल में सिम का सपोर्ट मिलेगा। लेकिन ब्लूटूथ वैरिएंट में ब्लूटूथ के जरिए ही स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा।

इस वॉच से एंड्रॉयड 5.0 से ऊपर वाले स्मार्टफोन और आईओएस 9 से ऊपर वाले आईफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। अमेरिका में इस वॉच की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी। 42mm के ब्लूटूथ वैरिएंट की कीमत 329.99 डॉलर (करीब 22,600 रुपए) और 46mm वाले वैरिएंट की कीमत 349.99 डॉलर (करीब 24,000 रुपए) है। अभी LTE वैरिएंट की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

LIVE TV