स्मार्टफोन की बैटरी चाहे जितनी बड़ी हो लेकिन, कई बार काम के वक्त खत्म हो जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी हर समय चार्ज रहे तो अपने पास पावर बैंक जरूर रखें। हर जगह आपको पावर सॉकेट तो मिलेंगे नहीं। इसलिए पावर बैंक अब लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गया है।
इसे फुल चार्ज करके आप अपने मोबाइल, टैबलेट या डिजिटल कैमरें को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। मार्केट में इसे आज शाओमी, लेनोवो, Honor जैसे ब्रांड के पावर बैंक मौजूद है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही दमदार पावर बैंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं-
1. Ambrane Plush पावर बैंक-
Ambrane ने 20,000एमएएच PP2000 Plush सीरीज पावर बैंक को पिछले साल पेश किया था।
इस पावर बैंक की कीमत 1,999 रुपए है। इस पावर बैंक की मदद से कई डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।
2. Honor 10000 पावर बैंक-
हुवावे के ई-ब्रांड Honor के स्मार्टफोन के अलावा पावर बैंक भी मार्केट में खरीदने के लिए मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त पावर बैंक टैंपरेचर को भी कंट्रोल करता है और यह देखता है कि बैटरी सेफ है, जो इसे ज्यादा गर्म होने से रोकता है।
लेनोवो के मुताबिक स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज होने के लिए लगभग 4:30 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत 1,999 रुपए है।
यह भी पढ़ें: Amazon Alexa के साथ आपकी आवाज पर चलेगा डिश टीवी
3. शाओमी Mi Power Bank 2i (20000mAh)-
शाओमी Mi पावर बैंक 2i 20,000एमएएच में 1,499 रुपए की कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। 20,000एमएएच Mi पावर बैंक 2i क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा यह ड्यूल-यूएसबी आउटपुट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप फोन को चार्ज करने के साथ-साथ Mi Power Bank 2i को भी चार्ज कर सकते हैं।
4. इंटेक्स PB11K पावर बैंक
इंटेक्स PB11K पावर बैंक में तीन USB 2.0 आउटपुट पोर्ट हैं, जिनमें विभिन्न आउटपुट पावर- 5V/ 1A, 5V/ 2.1A और 5V/ 2.1A शामिल है। 5V / 2.1A पोर्ट में से एक इनपुट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह USB केबल के साथ आता है।
वहीं इसमें एक छोटा पावर बटन और चार एलईडी इंडिकेटर हैं, जिसकी मदद से यूजर्स को पता चलता है कि पावर बैंक में कितनी बैटरी है। इस पावर बैंक की कीमत 1,099 रुपए है।