योगी सरकार को अमित शाह का अल्टीमेटम, 50% का दिया लक्ष्य

लखनऊ। बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह ने योगी सरकार को 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी से कम से कम 50% वोट दिलाने का लक्ष्य दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले ‘यूपी मंथन’ करने के लिए बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी का राज्य इकाई को यह संदेश दिया कि पार्टी यूपी में किसी भी तरह से बंटी या बिखरी नहीं दिखनी चाहिए।

योगी सरकार

पार्टी के बड़े नेताओं से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर किसी के मन में कोई मतभेद है तो वो उसे साफ करें ताकि ऐसी कोई छवि न बने कि बीजेपी के घर में ही फूट है या उसके स्थानीय सहयोगियों से नहीं बनती है।

यह भी पढ़ें : उन्नाव गैंगरेप: सीबीआई ने आरोपी विधायक को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

शाह ने सवाल किया कि ऐसी खबरें क्यों आती हैं कि बीजेपी की सहयोगी पार्टियां उससे नाराज हैं या पांच सांसदों को पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बोलना पड़ा है। खासकर ऐसे वक्त में जब बड़ी विरोधी पार्टियां- समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी धीरे-धीरे मजबूती से एक साथ खड़े होने की ओर बढ़ रही हैं।

अमित शाह ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और एसबीएसपी नेता ओमप्रकाश राजभर से भी अलग-अलग मिले और उनके मुद्दों पर बात की। राजभर ने नौकरी में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत कोटा की मांग की।

यह भी पढ़ें : नीरव मोदी पर कसा भारत का शिकंजा, हांगकांग में होगी गिरफ्तारी!

अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि अमित शाह ने 2019 के चुनावों में एनडीए के लिए राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक वोट और 73 से अधिक सीटें हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए अभियान अभी से शुरू हो जाएगा।

LIVE TV