उन्नाव गैंगरेप: विधायक से पूछताछ जारी, पीड़िता से मिलने पहुँची CBI की विशेष टीम

उन्नाव। गैंगरेप मामले में सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है।  विधायक को आज सुबह 5 बजे हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद से  सीबीआई लगातार विधायक सेंगर से  पूछताछ कर रही है। सीबीआई की टीम पीड़ित परिवार से मिलने पहुँच चुकी हैं। सीबीआई ने आज तड़के बीजेपी विधायक को उसके लखनऊ स्‍थ‍ित आवास से गिरफ्तार किया था।  केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश मंजूर करते हुए गुरुवार की शाम इस केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने का आदेश जारी किया था।

 

उन्नाव गैंगरेप

मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन दोनो को फटकार लगाते हुए विधायक को गिरफ्तार करने को कहा था। जिसके बाद पुलिस ने कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गुरूवार को एफआईआर दर्ज की थी। आरोपी विधायक पर उन्नाव के माखी थाने में बुधवार देर रात आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : बाहुबली स्टाइल में सरेंडर करने SSP कार्यालय पहुंचे सेंगर, ड्रामे के बाद लौटे वापस

एफआईआर दर्ज होने के बाद पीड़ित लड़की की बहन ने आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मेरे पिता को मारने वाले और इस साजिश को रचने वालों को फांसी होनी चाहिए। पीड़िता की बहन ने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए, जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. हमें अब इस सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।

यह भी पढ़े : फिरोजाबाद में अराजक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, इलाके में तनाव

सरकार पर  लगातार दबाव के बाद यूपी सरकार ने इस मामले की  सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र ने मंजूर कर लिया था। बता दें, गृह विभाग ने पीड़िता के पिता की मौत की जांच की सिफारिश भी सीबीआई से की है।

LIVE TV