
रिपोर्टर -अनुभव शुक्ला
लखनऊ। योगी ने दिये त्यौहारों पर सावधानी बरतने के निर्देश– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज annexy में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा पूजा तथा मूर्ति विसर्जन जैसे त्योहारों के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ-साथ आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि नवरात्रि के दौरान शक्तिपीठों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए जाएं।
यह भी पढ़ें: उप्र : रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 मरे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी त्योहारों के दौरान विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी जनपदों के जिला प्रशासन को सकारात्मक रवैया अपनाने के निर्देश दिए, ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सकें और कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।