योगी सरकार ने किसानों पर दर्ज करीब 900 केस लिए वापस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले कृषि कानूनों से नाराज़ चल रहे सूबे के किसानों को बहलाने में जुटी योगी सरकार ने पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ दर्ज करीब 900 केस वापस लेने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा कुछ दिनों पहले सरकार ने कर दी थी जिसके बाद अब अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि किसानों के ऊपर पराली जलाने के मामले में दर्ज 868 मुकदमों को वापस ले लिए हैं। जारी बयान में यह भी कहा गया है कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास में अहन भूमिका निभाते हैं। कोरोना महामारी के चलते हुए नुक्सान को देखते ये फैसला लिया गया है। बता दें कि राज्य के 868 किसानों के खिलाफ आईपीसी और 1860 की धारा 188, 278, 290 और 291 के तहत केस दर्ज थे।

LIVE TV