यूपी में BJP सरकार के साढ़े चार साल पूरे, CM योगी ने कहा- बिना भेदभाव के सबको नौकरी, गरीबों को मिला घर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को रविवार (19 सितंबर 2021) को साढ़े चार साल पूरे हो गए है। इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, पीएम मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक अपना साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। 2012 से 2017 के बीच के कार्यकाल में हर तीसरे-चौथे दिन दंगा होता था लेकिन पिछले साढ़े चार साल में कोई दंगा नहीं हुआ। सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार ने 42 लाख गरीबों को घर दिए।

दंगा मुक्त यूपी

मुख्यमंत्री ने कहा, यूपी में पहले हर तीसरे चौथे दिन दंगा हुआ करता था, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश को दंगामुक्त बनाया। हमने माफिया और अपराधियों पर कानून की दायरे में कार्रवाई की। सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा, हमने 1800 करोड़ की सरकारी संपति जब्त की और अवैध निर्माण पर कार्रावाई की।

नए देश के नए उत्तर प्रदेश की पहचान

सीएम योगी ने कहा, सर्वांगीण विकास आज नए देश के नए उत्तर प्रदेश की पहचान है। प्रदेश के अंदर पारदर्शी भर्ती की प्रक्रिया को बढ़ाया गया, 4.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं। हमारी सरकार ने चेहरा देख कर नौकरी नहीं दी, योग्यता के आधार पर चयन किया गया। पिछली सरकारों में पूरा खानदान भर्ती में वसूली के लिए निकल पड़ता था। देश और दुनिया का हर उद्योगपति आज उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार है। 3 लाख करोड़ से अधिक का निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ है।

उद्योगपति आज उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा, देश और दुनिया का हर उद्योगपति आज उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार है। 3 लाख करोड़ से अधिक का निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ है। पिछले 4.5 सालों में कोई भी आरोप नहीं लगा सकता है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में कोई लेनदेन हुआ हो। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को देश में रुकावट पैदा करने वाला प्रदेश समझा जाता था। आज नेक नीयत और ईमानदार नेतृत्व का नतीजा है कि प्रदेश, देश की बड़ी योजनाओं का नेतृत्व कर रहा है।

5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जा रहा

सीएम योगी ने कहा, जन आरोग्य योजना के तहत 6.90 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को 5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक सिंचाई परियोजनाओं को सिर्फ बुंदेलखंड के अंदर पूरा किया गया, जहां पिछली सरकारें झांकने तक नहीं जाती थीं। 2007 से 2017 तक मात्र 95 हजार करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया था। हमारी 4.5 साल की सरकार में 1.44 लाख करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान किसानों को किया गया। 66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद सीधे किसानों से हमारी सरकार ने की है। पिछली सरकार में मात्र 6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी, वह भी किसानों से नहीं आढ़तियों के माध्यम से।

अयोध्या में दीपोत्सव

अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हो या बरसाना में रंगोत्सव का आयोजन हो हमारी सरकार ने अपनी परंपरा से देश और दुनिया को परिचित कराया। हमारी सरकार में दशकों से लंबित आस्था के कंद्रों को सम्मान दिया जा रहा है।

LIVE TV