Year Ender 2020 : इस साल पूरा हो गया इन स्टार कपल्स की फैमिली प्लानिंग का सपना

साल 2020 कोरोना महामारी के साथ शुरू हुआ और महामारी के साथ ही अपनी विदाई के लिए तैयार है। कोरोना के चलते लोगों को अपने लगभग सभी कामों को कैंसिल करना पड़ा या फिर आगे बढ़ाना पड़ा, लेकिन इस साल कुछ लोगों की ज़िंदगियों में खुशियों ने दस्तक दी थी। इस साल आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक के घर में नन्‍हे बच्‍चे की किलकारी गूंजी तो किसी के प्रेगनेंट होने की खबर आई। आइए जानते हैं कि 2020 में किन बॉलीवुड कपल्‍स की फैमिली प्‍लानिंग का सपना पूरा हुआ।

​शिल्‍पा शेट्टी कुंद्रा
इस लिस्‍ट की शुरुआत शिल्‍पा शेट्टी से होनी चाहिए क्‍योंकि शिल्‍पा के घर साल की शुरुआत यानि फरवरी 2020 में ही बेटी ने जन्‍म लिया था। शिल्‍पा के सरोगेसी से बेटी हुई है और उन्‍होंने अपनी बेटी का नाम शमीता रखा है। शिल्‍पा की बेटी के जन्‍म लेने के अगले महीने ही देशभर में लॉकडाउन लग गया था और इस दौरान शिल्‍पा को अपनी बेटी के लिए ब्रेस्‍ट मिल्‍क का इंतजाम करने में बहुत दिक्‍कत हुई थी।

करीना कपूर खान
करीना कपूर कहती हैं कि उन्‍हें हमेशा दो ही बच्‍चे चाहिए थे लेकिन उनकी सेकंड प्रेग्‍नेंसी की फिलहाल कोई प्‍लानिंग नहीं थी। अगस्‍त 2020 में करीना ने बताया कि वो प्रेगनेंट हैं और इस तरह साल 2020 में करीना कपूर का फैमिली प्‍लानिंग का सपना पूरा होना शुरू हुआ।

​नताशा स्‍टैनकोविक
साल 2020 क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्‍नी के लिए बहुत बढिया रहा। इस साल दोनों की शादी तो हुई ही साथ में ये दोनों पैरेंट्स भी बन गए। 30 जुलाई, 2020 को नताशा और हा‍र्दिक के बेटे ने जन्‍म लिया। हार्दिक ने इंस्‍टाग्राम के जरिए बताया कि अब वो पापा बन गए हैं।

​अनुष्‍का शर्मा
साल 2020 खत्‍म होते ही विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के भी पैरेंट्स बनने की डेट नजदीक आ जाएगी। अनुष्‍का की जनवरी 2021 में डिलीवरी डेट है लेकिन उनके लिए साल 2020 भी कुछ कम खास नहीं था। अनुष्‍का ने 2020 में अपनी प्रेग्‍नेंसी की खबर शेयर की थी। शादी के दो साल बाद अनुष्‍का और विराट पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस खबर के आने के बाद दोनों को ही अपने फैंस को खूब प्‍यार मिल रहा है।

अमृता राव
अमृता राव को भी साल 2020 में बेटा पैदा हुआ है। अमृता ने अपनी प्रेग्‍नेंसी को सबसे छिपा कर रखा और नौवें महीने में ही उनकी प्रेग्‍नेंसी के बारे में लोगों को पता चला था। अमृता और उनके पति आरजे अनमोल के घर 1 नवंबर, 2020 को बेटे ने जन्‍म लिया था।

कल्कि कोचलिन
कल्कि के घर भी शिल्‍पा शेट्टी कुंद्रा की तरह फरवरी के महीने में बच्‍चे ने जन्‍म लिया था। कल्कि का यह पहला बच्‍चा है और उनके 7 फरवरी को बेटी पैदा हुई थी। कल्कि ने उसका नाम सैफो रखा है। आपको बता दें कि कल्कि की अभी शादी नहीं हुई है और वो अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं।

LIVE TV