यामाहा ने भारत में बंद की R15 V2.0 की बिक्री, ग्राहकों के लिए नया वर्जन बाजार में है मौजूद

ऑटो डेस्क लाइव टुडे| यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक YZF-R15 V2.0 की बिक्री भारत में बंद कर दी है। जी हां, आपने सही सुना यामाहा YZF-R15 V2.0 अब नहीं मिलेगा। लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसका नया वर्जन बाजार में उपलब्ध है।

यामाहा ने भारत में बंद की R15 V2.0 की बिक्री, ग्राहकों के लिए नया वर्जन बाजार में है मौजूद

बता दें कि यामाहा ने हाल ही में YZF-R15 V3.0 को लॉन्च किया था। उसके कुछ महिने बाद YZF-R15 V3.0 का स्पेशल MotoGP लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया है।

जानकारों का मानना है कि YZF-R15 V2.0 की मार्केट में डिमांड कम हो जाने और नए वर्जन के सेल को बूस्ट करने के लिए ऐसा किया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी यामाहा YZF-R15 V2.0 को हटा दिया है।

यह भी पढ़ें: ये सुपर कारें हैं पूरी तरह भारतीय, लेकिन खूबियों में हैं दूसरी सुपरकार्स से कहीं बेहतर

मालूम हो कि यामाहा R15 एंट्री लेवल परफॉरमेंस सेगमेंट में बेहद ही पॉपुलर और सफल बाइक रही है। आप कह सकते हैं इसने एंट्री लेवल परफॉरमेंस सेगमेंट में एक तरह की क्रांती ला दी थी। कंपनी के लिए भी ये एस स्टार प्रोडक्ट रहा है। अब तक इसके तीन वर्जन भारत में लॉन्च हो चुके हैं। एक बात गौर करनेवाली है कि यामाहा R15 S की बिक्री अभी भी जारी है। यामाहा R15 S सिंगल सीटर है।

बता दें कि YZF-R15 V3.0 के लॉन्च के लगभग महिने भर बाद भी वर्जन 2 बिकता रहा। लेकिन अब जब इसकी मांग कम हो गई है तो इसे वेबसाइट पर से हटा लिया गया है।

यामाहा ने भारत में बंद की R15 V2.0 की बिक्री, ग्राहकों के लिए नया वर्जन बाजार में है मौजूद
नई यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP लिमिटेड एडिशन की सबसे खास बात है कि इसमें ये ‘यामाहा रेसिंग ब्लू’ कलर में आती है। इसके अलावा इसके टैंक, साइड पैनल और फेयरिंग पर MotoGP की ब्रैंडिंग भी लगी है। R15 MotoGP एडिशन के फ्रंट और साइड में Moviestar का लोगो और बॉटम बेली पैन पर ENEOS का भी लोगो लगा है।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 में 155 सीसी, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

LIVE TV