नई दिल्ली। भारतीय ऑटो मार्केट लगातार ग्रोथ कर रही है। बड़ी-बड़ी विदेशी कार कंपनियों ने भारत में अपना प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। अब भारतीय मार्केट में प्रीमियम कारों के साथ-साथ स्पोर्ट्स कारों की मांग भी बढ़ने लगी है। फिलहाल इस सेगमेंट में विदेशी कंपनियों का बोलबाला है, लेकिन अब भारतीय कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतर चुकी है। आज हम आपको भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई गई स्पोर्ट्स कार और सुपरकारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
DC ऑटोमोटिव की कार Avanti
यह सुपरकार दिलीप छाबरिया ने बनाई है। यह कार ‘मेड इन इंडिया और मेड फॉर इंडिया’ है। इसका नाम Avanti अमेरिका की सबसे पावरफुल 4 सीटर कूपे से लिया गया है। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 250 bhp की पावर और 340 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दावा है कि यह कार 6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इसका एक प्रीमियम वर्जन TCA स्पोर्ट्सकार है। इसकी कीमत 65 लाख रुपये है। इसकी केवल 299 यूनिट्स बनाई जाएंगी।
टाटा के सब-ब्रांड की कार TAMO –
टाटा ने इसे 87वें जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। इसे टाटा के सब-ब्रांड TAMO के अंडर प्रोड्यूस किया गया है। RaceMo एक टू-सीटर स्पोर्ट्स कार होगी, जिसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रोन एल्यूमिनियम इंजन लगा होगा। यह इंजन 186 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन में 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
यह 6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है जो भारतीय सड़कों के लिहाज से अच्छा माना जाता है।कंपनी अभी इस गाड़ी पर काम नहीं कर रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इस पर काम जल्द शुरू हो सकता है।
वजिरानी ऑटोमोटिव की कार Vazirani Shul –
Vazirani Automotive ने इस साल के गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में Vazirani Shul हाइपरकार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। इस साल के अंत तक इसके प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। चंकी वजीरानी इस समय Vazirani Automotive के प्रमुख हैं।
इससे पहले वो सहारा फोर्स इंडिया फॉर्मूला 1 टीम और टायर मेकर मिशलिन के साथ इलेक्ट्रिक हाइपरकार बनाने में काम कर चुके हैं। Vazirani Shul का लुक Pininfarina H2 Speed Concept से मिलता है।