
इस वीक मिक्स मैच आउटफिट या सिंपल प्लेन आउटफिट ने कैटरीना कैफ, विद्या बालन और श्रद्धा कपूर जैसी कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस को वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में शामिल किया। यहां देखिए पूरी लिस्ट –
1-विद्या बालन
भूमिका शर्मा के डिज़ाइनर कलेक्शन में से एक यह ब्लैक लहंगा और उस पर फ्रिल्ड गोल्डन एम्ब्रोइडरी का टॉप विद्या पर सूट नहीं हो रहा। प्लेन ब्लैक लहंगे पर भी अगर कोई पैच वर्क होता तो अच्छा लगता। द पिंक पोटली का यह गोल्डन क्लच काफी अच लग रहा है मगर, विद्या का हेयर एंड मेकअप भी कुछ ख़ास नहीं लगा अगर आय मेकअप होता तो ज्यादा अच्छा होता।
वरुण ने किया इमोशनल मैसेज के साथ किया फिल्म ‘कलंक’ फर्स्ट लुक शेयर
2-ईशा गुप्ता

मैचिंग सूट्स इन दिनों ट्रेंडिंग है, मगर यह प्लेन सूट और इसका कलर ईशा गुप्ता पर बिलकुल नहीं जंच रहा। निखिल थाम्पी के इस पर्पल आउटफिट को ईशा ने गहना ज्वेलर्स और जेट जेम्स के ज्वेलरी की साथ कैरी किया जो काफी अच्छा था मगर, ईशा के इस लुक के लिए सही नहीं था। हैरी राजपूत का पिंक आय मेकअप भी हमें बिलकुल अच्छा नहीं लगा।
3-कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ की ये रेड फ्रंट स्लिट सिल्क ड्रेस उनके बॉडी टाइप के लिए नहीं है। सिल्वर सैंडल भी सी प्लेन ड्रेस के साथ अच्छे नहीं लग रहे। कटरीना का लाइट मेकअप भी हमें अधूरा सा लगा, हेयरस्टाइल के साथ भी कैटरीना कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती थी। इन सबके अलावा ज्वेलरी न कैरी करने की चॉइस भी ग़लत है।
4-जैकलिन फर्नांडिस

जैकलिन फर्नांडिस का मेकअप भी इस वीक हमें अच्छा नहीं लगा और उनका आउटफिट भी मिक्स मैच था। ब्लू रिग्ड बॉडी फिट डेनिम स्कर्ट के साथ उन्होंने प्लेन ब्लैक टी शर्ट को मैच किया जो एक साथ बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था। ब्लैक पंप्स और स्लिंग बैग ठीक ठाक थे।
5-ऋचा चड्ढा

ओवर शायनी और ओवर फ्रिल्ड की इस बॉडी फिट मिनी ड्रेस में ऋचा बिलकुल अच्छी नहीं लग रहीं। ब्लू एंड स्लिवर कलर की इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर हील्स कैरी की। ऋचा का मेकअप भी ज़रा लाउड लग रहा था और कर्ली हेयर्स भी उनपर सूट नहीं हो रहे थे।
6-श्रद्धा कपूर

फॉरएवर 21 ब्रैंड के वाइड लेंथ की डेनिम पैट्स को श्रद्धा ने मिक्स मैच किया है Hanes x karla के व्हाइट इनर टॉप और stella के रेड एंड ब्लैक स्ट्रिप के जैकेट के साथ… यह कॉम्बिनेशन बहुत ही वीयर्ड है। श्रद्धा को इन पैंट्स के साथ कुछ और या फिर इस टॉप के साथ कोई और बॉटम ट्राय करना चाहिए था। हालांकि, श्रद्धा का मेकअप अच्छा था।
7-डायना पेंटी

डायना पेंटी रोहित बाल के लिए फैशन रैम्प पर उतरीं। हालांकि, उनका मेकअप हमें बहुत अच्छा लगा मगर उनका आउटफिट हमें ओवर प्रिंटेड और ओवर एम्ब्रोइडेड लगा। रेड, ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन अच्छा है मगर, लहंगे पर ड्राप डाउन फ्रंट स्लिट का टॉप और उस पर हाफ जैकेट भी…यह हमें Too Much लगा।