जमकर पी शराब और नशे में घूम डाले तीन देश, किराया देख शुरू हुआ ‘हैंगओवर’

जमकर शराबओस्लो : फिल्म परदेश का गाना… लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान, तो सबने सुना ही होगा। गाने में इन तीन देशों का जिक्र हुआ था। ये देख तो घूमने के शौकीनों ने देखे ही होंगे। लेकिन शायद ही किसी ने सुना होगा कि कोई गलती से तीन देश घूम डाले वो भी जमकर शराब पीने के बाद।

ऐसा हकीकत में हुआ है। मामला नार्वे का है। शख्स ने नए साल के जश्न में जमकर शराब पी और फिर घर जाने के लिए ऐप से कैब बुक कराई थी। इसके बाद जब वो तीन देश घूम कर आया और बिल देने की बारी आई तो वो घर में जाकर सो गया।

शख्स ने नए साल के जश्न में पूर्व संध्या पर जमकर शराब पी। इसके बाद डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन पहुंच गया। यहां भी उसने पार्टी में जमकर शराब पी। नशे में घुत इस शख्स को आधी रात में जब घर की याद आई तो उसने टैक्सी बुक कर ली।

यह भी पढ़ें : खतरनाक सिक्यूरिटी पर भारी पड़ा शराबी, ले उड़ा दुनिया की सबसे महंगी बोतल

शख्स ने ऐप से टैक्सी बुक की थी। चूंकि वह दूसरे देश में था इसलिए टैक्सी को तीन देशों से गुजरना था। कुल दूरी 600 किलोमीटर की। आखिरकार वह करीब साढ़े छह घंटे बाद वह अपने घर पहुंचा। घर पहुंचने के दौरान उसने डेनमार्क, स्वीडन और तक नार्वे की यात्रा की।

बिल 1.40 लाख रुपये

इस यात्रा का बिल करीब 1.40 लाख रुपये (18000 नार्वे क्रोन) आया। शख्स टैक्सी से उतरा और सीधा अपने घर में जा घुसा। टैक्सी ड्राइवर उसका घर के बाहर खड़ा इंतजार करने लगा।

काफी देर बाद भी शख्स पैसे लेकर नहीं आया। ड्राइवर इंतजार करता रहा। इसी दौरान ड्राइवर के कार की बैट्री भी खत्म हो गई। जब कई घंटे बाद भी शख्स वापस नहीं आया तो ड्राइवर को चिंता सताने लगी।

इंतजार करने के बाद ड्राइवर पुलिस के पास पहुंचा और पूरी घटना के बारे में बताया। ड्राइवर की आप बीती सुनने के बाद पुलिस ड्राइवर को साथ लेकर शख्स के घर पहुंची तो देखा कि वह शख्स मजे में बिस्तर पर सो रहा था।

पुलिस की सख्ती के बाद भरा बिल

पुलिस ने उसे जगाने के लिए काफी देर मेहनत की। जब वह नींद से जागा तो पुलिस ने उसे उसकी गलती बताई, लेकिन वह अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं हुआ। पुलिस ने उसके साथ सख्ताई की और उसे थाने में ले आई। पुलिस की सख्ताई के बाद शख्स बिल भरने के लिए राजी हुआ। बाद में पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। यह मामला वहां स्थानीय मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चित हुआ।

यह भी पढ़ें : गलती से भी न लगाएं अपने घर में ये 4 पौधे, केवल छूने से हो सकती है मौत

इस घटना पर नार्वे टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष रोअर रेफसेथ ने कहा कि टैक्सी ड्राइवरों के लंबी यात्रा पर निकलने से पहले यात्रा के साथ किराए के बारे चर्चा जरूर कर लेनी चाहिए। नहीं तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।

LIVE TV