शारीरिक संबंध बनाने में कौन है आगे- शाकाहारी या मांसाहारी?
आमतौर आपने कई बार सुना या पढ़ा होगा कि मांसाहारी लोगों के मुकाबले शाकाहारी लोग ज्यादा स्वस्थ और लम्बा जीते हैं। लेकिन आज हम आपको एक और बात से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे हर कोई पढ़ना चाहेगा। दरअसल, बात-बात पर महिलाओं और पुरुषों के बीच कई मामलों में तुलना की जाती है ठीक उसी तरह आज हम मांसाहारी और शाकाहारी लोगों के बीच एक तुलना करने जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, एक मीट कंपनी ने एक सर्वे करवाया जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि मांसाहारी और शाकाहारी लोग कितनी बार शारीरिक सम्बन्ध बनाते हैं और इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं।
सर्वे के मुताबिक, दिन में एक बार मांस खाने वाले 42 प्रतिशत लोग सप्ताह में कम से कम एक बार शारीरिक सम्बन्ध बनाते हैं जबकि शाकाहारी लोग और ऐसे लोग जो 15 दिन में एक बार मांस खाते हैं, उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जो सप्ताह में एक बार सम्बन्ध बनाते हैं।
हालांकि, यह सर्वे एक मीट कंपनी की ओर से करवाया गया था जो मांसाहार बेचने का काम करती है।
यह भी पढ़ें:- खतरनाक सिक्यूरिटी पर भारी पड़ा शराबी, ले उड़ा दुनिया की सबसे महंगी बोतल
बता दें यह सर्वे यूके में हुआ था और इसमें ब्रिटेन के 2 हजार लोगों को शामिल किया गया था। इस सर्वे से पहले भी कई बार इस तरह की स्टडी हुई है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है की शाकाहारी लोग शारीरिक सम्बन्ध बनाने के मामले में मांसाहारी से बेहतर हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को नहीं मानते। उनका मानना है कि सम्बन्ध बनाना हर व्यक्ति पर निर्भर करता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह शाकाहारी है या मांसाहारी।
यह भी पढ़ें:- 100 साल पहले छपा ये ढाई रुपए का नोट बना देगा आपको लखपति
अलग-अलग देशों में इसके आंकड़े अलग-अलग थे। सबसे ज्यादा 49 प्रतिशत कामुक मांसाहारी वेल्श में पाए गए जबकि इंग्लैंड में 46 प्रतिशत और स्कॉटलैंड में 40 प्रतिशत।
रोमांटिक नाइट से पहले सर्व की गई सबसे फेमस डिश?
इस सर्वे से जो एक इंट्रेस्टिंग बात सामने आयी वह यह थी कि किसी रोमांटिक नाइट से पहले सर्व की गई सबसे फेमस डिश स्टीक यानी मांस का टिक्का, वहीँ दूसरे नंबर पर थी फ्राई रम्प, जबकि तीसरे पर स्पेगेटी बोलोग्नीज और रोस्टेड डिनर।
देखें वीडियो:-