अधिकारियों का लेट लतीफी वाला ढर्रा नहीं चलेगा : मंत्री सत्यदेव पचौरी

सरकार की कार्य पद्धतिलखनऊ। प्रदेश सरकार की कार्य पद्धति और प्राथमिकता काम में विश्वास है और काम तभी पूर्ण होगा जब चेन बनेगी। इसके लिए अधिकारियों को अपनी लेट लतीफी छोड़नी होगी। क्योंकि अब सिर्फ दो दिन में औपचारिकता निभा काम पूरा करने वाला ढंग और ढर्रा नहीं चलेगा। यह बात गुरुवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कही।

पचौरी नेशनल एसटी-एसटी हब के तहत गोमतीनगर स्थित एक होटल में राज्य सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

चीनी उत्पादन में यूपी लगातार दूसरे साल देश में अव्वल

उन्होंने कहा कि एससी-एसटी उद्यमियों को सरकार हर स्तर पर बढ़ावा देगी। स्टैंड अप इंडिया की कड़ी को मजबूत बनाने के लिए इनके बीच उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के वास्ते जल्द ही पुरस्कार योजना भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि नेशनल एसटी-एसटी का शुभारंभ पीएम मोदी ने स्टैंड अप इंडिया को बढ़ावा देने के लिए किया है।

उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में 21 प्रतिशत दलित समाज है जो सदियों से उपेक्षित, शोषित और वंचित रहा है। इसका उद्धार योगी सरकार की प्राथमिकता हैं और आप सरकार के अंग हैं, इसलिए इस समाज का उद्धार आपकी भी प्राथमिकता होनी चाहिए। उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाएं, उसे लागू करें और बैंकों से जो कठिनाइयां हो रही हैं उसे दूर कराएं।

तीन तलाक के ड्राफ्ट बिल का 8 राज्यों ने किया समर्थन

उन्होंने कहा कि बैंक बड़े उद्योगपतियों को 1000 करोड़ का लोन और कर्ज दे देते हैं। लेकिन गरीब और वंचित लोगों को पांच लाख तक का कर्ज देने से भी कतराते हैं। बैंकों की इस व्यवस्था में कैसे सुधार हो इस पर चिंतन करने की जरूरत है। यह व्यवस्था अगर सुधर जाए तो गरीब वंचित समाज का उद्धार जल्द हो सकेगा।

विशिष्ट अतिथि विधि मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नेशनल एससी-एसटी हब के तहत देश के 24 शहरों में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, इसकी शुरुआत राजधानी से हो रही है। इससे उद्यमी लाभान्वित होने के साथ प्रशिक्षित हो सकेंगे।

LIVE TV