डिजिटल इंडिया : भारत की 29% महिलाओं को ही है इंटरनेट यूज करने की आजादी

भारत में महिलाओं

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं की आजादी और दशा को लेकर सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे करती हो लेकिन उनकी स्थिति आज भी उतनी अच्छी नहीं हो पाई है जितनी होनी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी कम है. ऐसा तब है जब भारत सरकार डिजिटल इंडिया जैसे बड़े प्रोग्राम चला रही है.

भारत में महिलाओं पर चौंकाने वाली रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र ने यूनिसेफ द्वारा जारी ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रेन 2017 : चिल्ड्रेन इन ए डिजिटल वर्ल्ड’ नामक एक रिपोर्ट में बताया है कि सूचना और संचार तकनीक (आईसीटीसी) का इस्तेमाल करने में भारत के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को अक्सर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है. ऐसा उनके लिंग के कारण होता है.

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ एयरपोर्ट का झंझट, हर जगह लैंड करेगा ये विमान

रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल दुनिया से लड़कियों को दूर रखने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में, एक तिहाई से कुछ कम महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं. जबकि साल 2017 में दुनिया भर में महिलाओं की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक पुरुषों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें : अब बीयर से आप नहीं आपकी कार भी झूमेगी

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट स्पीड का विश्लेषण करने वाली संस्था ओपन सिग्नल की एक नई रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 4G LTE स्पीड के मामले में भारत 77 देशों की लिस्ट में आखिरी नंबर पर है.

LIVE TV