महिला पुलिसकर्मी के साथ सरेराह छेड़छाड़ करता पकड़ा गया अधिकारी
चेन्नई। यहां एक महिला एसआई के साथ सीनीयर पुलिस अधिकारी की छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले को अधिकारी ने किसी बंद कमरे में नहीं बल्कि लोगों की नज़र से बचते हुए भीड़भाड़ वाली जगह पर अंजाम दिया। लेकिन इस घटना का पूरा नज़ारा किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया। पोस्ट होने के बाद से ही यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शन के दौरान लगातार महिला सब-इंस्पेक्टर एसीपी से खुद को बचाने की कोशिश करते हुए उनके हाथ हटा रही हैं। लेकिन उनका ध्यान विरोध प्रदर्शन को देखने के बजाय इसी काम पर है।
गौरी लंकेश की हत्या पर ट्रोल हो रहे पीएम मोदी, जानिए वायरल सच
वीडियो के वायरल होने पर जब घटना की भनक महिला संगठनों को लगी तो मामला और बढ़ गया।
उन्होंने मामले में छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी के खिलाफ न केवल अपना विरोध जताया बल्कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
बता दें सोमवार को नीट परीक्षा के विरोध में हो रहे एक प्रदर्शन में एसीपी जय कुमार और महिला एसआई मौजूद थे।
जय कुमार का सारा ध्यान भीड़ को कंट्रोल करने की जगह महिला एसआई पर बना हुआ था।
अभी-अभी : शाह की अगुवाई में भाजपा ने गांधी और नेहरू को दिखाया बाहर का रास्ता, कर दिया…
वीडियो में वे भीड़ का फायदा उठाते हुए लगातार महिला सब-इंस्पेक्टर के प्राइवेट पार्ट्स को छूते नज़र आ रहे हैं। जबकि महिला पुलीसकर्मी बार-बार उनकी इस हरकत को नज़र अंदाज करते हुए उनका हाथ हटाने की कोशिश कर रही है।
वीडियो सामने आने के बाद एसीपी जय कुमार को प्रतीक्षारत रखा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो :-