गौरी लंकेश की हत्या पर ट्रोल हो रहे पीएम मोदी, जानिए वायरल सच
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने अनुभव और काबिलीयत के दम पर आज देश के प्रधानमंत्री बने हैं। कहते है कि एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं होता बल्कि उसकी ताकत देश के युवा वर्ग में होती है।
लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो युवाओं की ताकत को आपसी मदभेद के कारण बरबाद किए दे रहे हैं। जिसका सीधा उदाहरण है गोरी लंकेश के मर्डर का विवाद।
पीएम मोदी और गौरी लंकेश विवाद में आया नया मोड
अभी हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार और दक्षिणपंथियों की आलोचक रही गौरी लंकेश की मंगलवार शाम बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरी लंकेश कई समाचार पत्र-पत्रिकाओं में कॉलम लिखती थीं। गौरी लंकेश राइट विंग की मुखर आलोचक मानी जाती थी।
वहीं विवाद इस बात का है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन ट्विटर अकांउट को फॉलो करते हैं उनमें से कुछ लोग वरिष्ट पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर बेहद आप्तिजनक ट्वीट कर रहे हैं।
जिसमें से एक ट्विट आशीष मिश्र ने लिखा कि ‘बुरहान वानी के बाद गौरी लंकेश को भी मार दिया गया। यह कितना दुखद है।’ एक और ट्वीट में आशीष लिखते हैं, ‘हमे चाहिए आजादी जिहादियों से, जय श्री राम, जय श्री राम।
एक अन्य ट्वीट में आशीष गौरी की हत्या से संबंधित बेंगलुरु टाइम्स की खबर को ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’ कमेंट लिखकर रिट्वीट करते हैं।आशीष ने अपने ट्विटर बायो में खुद को राजनीतिक रणनीतिकार, कार्टूनिस्ट, हिंदू और टीम पीएम मोदी का सदस्य बताया है।
मोदी समर्थकों का सवाल यहां ये खड़ा होता है कि दुनिया भर में अगर कुछ भी हो तो क्या उसमें गलती पीएम मोदी की है। इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि किसी भी विषय पर मोदी जी जैसे सम्माननीय व्यक्ति पर अंगुली उठाना क्या सही है। किसी के घर में बच्चा मरे या फिर कोई कहीं पीटे तो उसका सीधा ताल्लुक मोदी संग क्यों जोड़ दिया जाता हैं।
किसी मुद्दे पर बिना सोचे समझे तंज कसने वालों के समर्थकों की भी इस दुनिया में कमी नही हैं। यह जरूरी होना चाहिए कि किसी व्यक्ति विशेष की आलोचना किसी के कहे सुने पर नही बल्कि खुद के मानसिक क्षमता के अनुसार तुलना कर के ही करना चाहिए।