कमल हासन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे : मंत्री

कमल हासनचेन्नई। तमिलनाडु के मत्स्य मंत्री डी. जयकुमार ने सोमवार को कहा कि यदि कमल हासन अपने ‘निराधार’ भ्रष्टाचार के आरोपों को लगाना जारी रखते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। जयकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि कमल हासन ‘सस्ता प्रचार’ चाहते हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यदि हासन ‘सरकार के खिलाफ अपने आधारहीन आरोपों को जारी’ रखते हैं तो राज्य सरकार अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

भाजपा के मंत्री ने कराई पीएम मोदी समेत पार्टी की फजीहत, खुले में ही करने लगे…

जयकुमार ने कहा कि बहुत से मंच हैं जहां हासन अपनी शिकायतों को रख सकते हैं।

अभिनेता ने अपने हालिया ट्वीट में कहा, “यदि सरकार लूटने में शामिल है तो यह अपराध है। लोगों को अंपायर बनना चाहिए। आइए हम सब जागते व खड़े होते हैं।” हासन ने हाल में हुए दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निवास, जेल में बंद वी.के.शशिकला के परिजनों व व्यापार सहयोगियों पर मारे गए आयकर (आईटी) छापों का कोई संदर्भ नहीं दिया।

शशि थरूर के ट्वीट पर मिस वर्ल्ड ने दिया करारा जवाब

आईटी अधिकारियों ने कहा था कि शशिकला के परिजनों व उनके व्यापार सहयोगियों के परिसरों पर मारे गए छापों में 1,430 करोड़ रुपये की कर चोरी की राशि के अलावा हीरे, सोने के गहने व नकदी बरामद हुई है। शशिकला व उनके दो संबंधी आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में जेल में हैं।

LIVE TV