लालू यादव-बिहार कांग्रेस प्रभारी को भकचोनहर दास बोलते हुए कहीं यह बात

दिल्ली से पटना के लिए निकले लालू यादव से मीडिया ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास के तंज कसने को लेकर सवाल पूछे तो लालू ने कहा कि वह भकचोनहर दास है। मीडिया ने कांग्रेस से गठबंधन की बात करी तो लालू ने कहा गठबंधन.. गठबंधन का क्या मतलब?

लालू यादव ने काफी तीखे शब्दों में अपनी बात करते हुए, कहा कि वो भकचोनहर दास है। कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं किया जा रहा हैं गठछबंन का क्या मतलब है? आगे कहा कि ऐसे भकचोनहर की बातों का कोई मतलब नहीं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर निशाना साधाते हुए कहा था कि लालू की पार्टी पीठ पीछे भारतीय जनता पार्टी से मिली हुई हैं। दोनों पार्टी को लेकर कहा था,दोनों की मिलीभगत है, इसके बाद दावा किया था कि कांग्रेस पार्टी, होने वाली लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी।

वहीं, दूसरी तरफ लालू यादव के दिल्ली से पटना पहुंचने को लेकर सियासत भी काफी गरमाई हुई हैं। लोगों का कहना हैं कि बिहार में होने वाले चुनाव में लालू यादव प्रचार कर सकते हैं, बताया जा रहा है कि इससे तेजस्वी यादव को फायदा हो सकता है।

LIVE TV