वित्त मंत्री जेटली ने साधा कांग्रेस पर निशाना, जब हिंदुत्व की असली पार्टी मौजूद तो नकली को क्यों चुने जनता?

वित्त मंत्री जेटलीसूरत। गुजरात चुनाव को जीतने के लिए दोनों ही पार्टियां कमर कस चुकी हैं। आये दिन एक से एक बयान सुनने को मिल रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच तीखे और तल्ख़ टिप्पणियों का दौर चल रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।

मनमोहन ने साधा पीएम मोदी पर निशाना… मैं नहीं चाहता देश मुझ पर तरस खाए, मुश्किल है बराबरी

सूरत में बोलते हुए जेटली ने गुजरात चुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि इसको जीतना भाजपा के लिए काफी जरूरी है क्योंकि राज्य में बीस साल से वह जीत रहे हैं और काम कर रहे हैं। जेटली ने कहा कि भाजपा को हमेशा से हिंदू समर्थक पार्टी के रूप में देखा जाता है, तो ऐसे में जब असली मौजूद है तो लोग क्लोन पर क्यों विश्वास करेंगे।

जेटली ने मनमोहन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार आने से पहले दस साल तक जो सरकार रही वह सरकार इतनी भ्रष्ट थी जितनी पहले कभी नहीं देखी गई। यूपीए की उस सरकार को बिना किसी नेतृत्व का बताते हुए जेटली ने कहा कि तब कहा जाता था कि जो पीएम थे उनके पास किसी तरह की शक्तियां ही नहीं थीं।

राजनीति की बदलती परिभाषा… जाने किस ओर जा रहा है देश !

जेटली से ईवीएम में होने वाली कथित छेड़खानी पर भी सवाल पूछा गया था, जिसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नतीजे आने से पहले ही हार मान रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस खत्म हो रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि 80 के दशक में गुजरात में जमकर सामाजिक ध्रुवीकरण किया जा रहा था जिसको भाजपा ने सरकार में आने के बाद कम करने की पूरी कोशिश की और आगे भी की जा रही है। ईज ऑफ डूइिंग में भारत की रैंकिंग सुधरने का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि भारत में विदेशी कंपनियां निवेश नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अब सब बदल रहा है।

LIVE TV