
एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका की वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी सेना भेजकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर सकते हैं, तो भारत सरकार 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान से क्यों नहीं ला सकती?
मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “आज हमने देखा कि ट्रंप की सेनाओं ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को पकड़कर अमेरिका ले गए।” उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लेकर पूछा कि जब अमेरिका और सऊदी अरब जैसे देश अपनी सैन्य शक्ति का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो भारत ऐसा क्यों नहीं करता?
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी, अगर 56 इंच का सीना है, तो मसूद अजहर जैसे 26/11 के गुनहगारों को पाकिस्तान से उठाकर भारत क्यों नहीं लाते?” उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों का उल्लेख करते हुए जोर दिया कि देश आज भी उन आतंकियों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है, जिन्होंने मुंबई में सैकड़ों निर्दोषों की जान ली थी।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस छेड़ दी है। ओवैसी का यह हमला मोदी सरकार की विदेश नीति और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाता है।





