मनमोहन ने साधा पीएम मोदी पर निशाना… मैं नहीं चाहता देश मुझ पर तरस खाए, मुश्किल है बराबरी

मनमोहन ने साधासूरत। गुजरात चुनाव में भाजपा हो या कांग्रेस पार्टी सभी ने पूरी जान झोंक दी है। बड़े-बड़े मंत्री रैली करने गुजरात पहुंच रहे हैं। इन चुनावी रैलियों के चलते राज्य का हाल सियासी माहौल में ढल चुका है। इसी कड़ी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी कांग्रेस का प्रचार करने गुजरात पहुंचे हैं।

राजनीति की बदलती परिभाषा… जाने किस ओर जा रहा है देश !

पूर्व प्रधानमंत्री ने मोर्चा संभालते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक कई हमले किये। डॉ मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार गरीबी में अपने गुजरे बचपन का जिक्र करने पर कहा कि वे नहीं चाहते कि उनके बैकग्राउंड को लेकर देश उन पर तरस खाए।

पूर्व पीएम ने सूरत में एक चुनावी रैली में नोटबंदी का भी जिक्र करते हुए कहा कि 8 नवंबर का दिन देश की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए काला दिन था। उन्होंने कहा, ‘मैं 100 से ज्यादा उन लोगों को याद करता हूं जो कतार में खड़े होने के दौरान मर गये, इसकी वजह नोटबंदी थी।

हारने के बाद भी राहुल बने ‘बाजीगर’, सिद्धू के विश्वास में दिखी भविष्य की बेहतर झलक

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बेहद दर्द और जिम्मेदारी के साथ कहना चाहूंगा कि 8 नवंबर का दिन भारत की इकोनॉमी और लोकतंत्र के लिए काला दिन था।

संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व पीएम ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि देश मेरे बैंकग्राउंड को लेकर मुझ पर तरस खाए, मैं नहीं सोचता हूं कि मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ कोई मुकाबला करना चाहूंगा।

LIVE TV