WHATSAPP के नए अपडेट के बाद सरकार की पहुंच से भी बाहर हुआ

Untitled-1459943459एजेन्सी/पाप्युलर मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएपने अभी तक अपना सबसे महत्वपूर्ण अपडेट लॉंच किया है। अब इस नए अपडेट के साथ आपकी गोपनीयता एक नए आयाम पर पहुंच जाएगी।

इस अपडेट को डाउनलोड करके आप के मेसेज तक सिर्फ आप की या उस व्यक्ति की पहुंच होगी जिसे आप मेसेज भेज रहें हैं।

क्या है ‘एंड टु एंड इंक्रिप्शन’

अगर आप व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहें है तो आप के मेसेज बॉक्स में यह नोटिफिकेशन दिखाई देगा

 “Messages you send to this chat and calls are now secured with end-to-end encryption. Tap for more info.”

‘एंड टु एंड इंक्रिप्शन’ का मतलब है कि जब आप किसी व्यक्ति को मेसेज करेंगे तो आपका मेसेज आप के छोर से सीधा आप जिसे मेसेज कर रहे हैं उस व्यक्ति के छोर पर पहुंचेगा। बीच में आप के मेसेज को कोई नहीं देख सकता।

कौन देख सकता है आप के मेसेज?

जब आप किसी को मेसेज भेजते हैं तब सामान्यत: आप के मेसेज सिर्फ आप और रिसीवर ही देखता है। लेकिन कई बार हैकर्स, जासूस, सरकारी एजेंयियां कि विशेष स्थिति में आप के मेसेज देख सकते हैं।

साथ सर्विस प्रोवाइडर जिसका ऐप आप इस्तेमाल कर रहें है वह भी एक विशेष स्थिति में आप का मेसेज देख सकते हैं। पर व्हाट्एप के इस अपडेट के बाद यह संभव नहीं है।

आप सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही देख सकेगा। यहां तक कि किसी विशेष परिस्थिति में भी अब आपके मेसेज कोई भी थर्ड पार्टी नहीं देख सकेगी।  

LIVE TV