Whatsapp का ये मैसेज एक पल में कर सकता है आपकी जिंदगी बर्बाद, जानें कैसे..
दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमिडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर आए दिन तरह-तरह के मैसेज आते हैं। खास बात यह है कि यह मैसेज आपके चाहने वाली ही भेजते हैं, लेकिन फिलहाल आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो आप बुरी तरह से फंस सकते हैं। व्हाट्सऐप पर फिर से एक मैसेज वायरल हो रहा है जो कि एक वायरस है।
यदि आप व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो WhatsApp Gold के बारे में भी आप जानते ही होंगे। यह मैसेज प्रत्येक कुछ दिनों में WhatsApp पर वायरल होने लगता है।
दरअसल व्हाट्सऐप Gold एक फर्जी मैसेज है। इस मैसेज के साथ दावा किया जाता है कि यह व्हाट्सऐप का खास वर्जन है।
इस वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद आप एक बार में 100 फोटो किसी को भेज सकेंगे और मैसेज को कई दिनों बाद भी सभी के लिए डिलिट कर सकेंगे, लेकिन इस मैसेज की सच्चाई कुछ और ही है।
दअरसल WhatsApp Gold कोई खास वर्जन नहीं, बल्कि एक तरह का वायरस है जो आपकी निजी जानकारी को चोरी करता है और हैकर्स का पास पहुंचाता है।
इस मैसेज के साथ लिंक दिया जाता है ताकि आप व्हाट्सऐप गोल्ड डाउनलोड कर सकें।
BSNL ने लाँच किया ग्राहकों के लिए नया एप, अब वाई-फाई कालिंग का भी ले पायेंगे मजा…
अब जैसे ही इस लिंक पर आप क्लिक करते हैं तो आप एक ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जिसपर पहले से ही कई वायरस होते हैं।
इसके बाद ये वायरस आपके फोन में पहुंचते हैं और बैंक से संबंधित आपकी जानकारी चोरी करते हैं।
आपको ऐसे मैसेज पर क्लिक नहीं करना है। ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें।