वेस्ट ब्रोमविक ने कोच टोनी पोलिस को निष्कासित किया

वेस्ट ब्रोमविकलंदन| वेस्ट ब्रोमविक एल्बियोन ने मुख्य कोच टोनी पोलिस को कोच पद से हटाए जाने की घोषणा की। प्रीमियर लीग में क्लब के खराब प्रदर्शन के कारण पोलिस को कोच पद से निष्कासित किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पोलिस के मार्गदर्शन में 21 प्रीमियर लीग मैचों में ब्रोमविक को केवल दो मैचों में जीत हासिल हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने लीबिया में अगवा डॉक्टर की रिहाई की अपील की

पिछले सप्ताह शनिवार रात को खेले गए मैच में ब्रोमविक को चेल्सी के हाथों 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

इस कारण अब ब्रोमविक रेलेगेशन जोन में पहुंचने से केवल एक कदम दूर है। उसे अपने पिछले 11 मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है।

क्लब के चेयरमैन जॉन विलियम्स ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, “इस प्रकार के फैसले लेने असान नहीं होते, लेकिन हमेशा क्लब के हित में होते हैं।”

मोरक्को में दूसरे चीन, अफ्रीका निवेश फोरम का आयोजन

विलियम्स ने कहा, “हम पोलिस की ओर से किए गए योगदान की प्रशंसा करते हैं। इसके साथ ही हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं।”

क्लब के सहायक कोच गैरी मेगसन अब अगली घोषणा तक टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे।

LIVE TV