डब्ल्यूएचओ ने लीबिया में अगवा डॉक्टर की रिहाई की अपील की
त्रिपोली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अज्ञात समूह द्वारा पिछले सप्ताह लीबिया के सबाह शहर से अगवा किए गए डॉक्टर की रिहाई की अपील की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को डब्ल्यूएच ओ की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, “डब्ल्यूएच ओ को सबाह मेडिकल सेंटर से उसके एक डॉक्टर को अगवा किए जाने की खबर मिली है।
डब्ल्यूएच ओ सभी पक्षों से अंतर्राष्ट्रीय मानवीय नियमों के हिसाब से स्वास्थ्यकर्मियों व स्वास्थ्य सेवाओं को निशाना नहीं बनाने का आग्रह करता है।” डब्ल्यूएच ओ ने लीबिया के डॉक्टर को अगवा करने के लिए जिम्मेदार पक्षों से उनकी सुरक्षित एवं त्वरित रिहाई का आह्वान किया।
बयान में कहा गया है, “डब्ल्यूएच ओ स्वास्थ्यकर्मियों के अपहरण और चिकित्साकर्मियों पर किसी भी तरह के हमले की कड़ी निंदा करता है।” संगठन ने लीबिया में अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की भी निंदा की।